पूर्वांचल का यह रेलवे स्‍टेशन बनेगा खास, इसे देखकर आप भी कहेंगे वाह, जानें इसका नाम

admin

पूर्वांचल का यह रेलवे स्‍टेशन बनेगा खास, इसे देखकर आप भी कहेंगे वाह, जानें इसका नाम

Last Updated:April 01, 2025, 19:12 IST
रेल मंत्रालय के अनुसार देशभर में कुल 1337 स्‍टेशनों को रिडेवलप किया जा रहा है. इनसें उत्‍तर प्रदेश के 157 शामिल हैं. जिनमें पूर्वांचल का सिद्धार्थ नगर रेलवे स्‍टेशन एक है, जो काफी हद तक रिडेवलप हो चुका है. जल…और पढ़ेंस्‍टेशन का काफी काम हो चुका है पूरा.गोरखपुर. सिद्धार्थनगर जिला के प्रमुख रेलवे स्टेशन सिद्धार्थनगर को अमृत स्टेशन योजना रिडेवलप किया जा रहा है. इसमें अनुमानित खर्च करीब 11 करोड़ रुपये के आसपास है. रेलवे स्टेशन का रिडेवलप भविष्य की अवाश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. अमृतभारत योजना के तहत उत्‍तर प्रदेश में रिडेवलप हो रहे स्‍टेशनों की संख्‍या पहले की तुलना बढ़ गयी है. इस लिस्‍ट में कई छोटे बड़े स्‍टेशनों को शामिल किया गया है. इनमें कुछेक को छोड़कर सभी में काम शुरू हो चुका है. मंत्रालय के अनुसार सभी स्‍टेशनों का काम दो से तीन साल में पूरा हो जाएगा.

अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन को मार्डन तथा आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार का निर्माण स्थानीय कला एवं संस्कृति के अनुरूप किया गया है. सर्कुलेटिंग एरिया में बाउण्ड्री वाल, ड्रेनेज, पार्किंग तथा सड़क का कार्य पूर्ण किया गया है.

दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर रैम्प, पार्किंग, प्रसाधन, टिकट काउंटर सुविधाएं उपलब्‍ध होंगी. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वेटिंग हाल तथा मार्डन टाइलेट का निर्माण किया गया है. प्लेटफॉर्म सरफेस का अपग्रेडेशन के साथ कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियां, यात्री अनाउंसमेंट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर, लिफ्ट तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से इस स्टेशन को लैस किया गया है. सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट का लगभग सभी निर्माण काम पूरा कर लिया गया है.

1337 स्‍टेशनों को किया जा रहा है रिडेवलप

रेल मंत्रालय के अनुसार देशभर में कुल 1337 स्‍टेशनों को रिडेवलप किया जा रहा है. इनसें उत्‍तर प्रदेश के 157 शामिल हैं. जिनमें पूर्वांचल का सिद्धार्थ नगर रेलवे स्‍टेशन एक है, जो काफी हद तक रिडेवलप हो चुका है. जल्‍द ही आम लोगों को स्‍टेशन की सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

Location :Siddharthnagar,Uttar PradeshFirst Published :April 01, 2025, 19:12 ISThomeuttar-pradeshपूर्वांचल का यह रेलवे स्‍टेशन बनेगा खास, इसे देखकर आप भी कहेंगे वाह, जानें नाम

Source link