पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता दीक्षित पहुंची थाने, बताया ऐसा कि अफसर हुए दंग

admin

पूर्व मिस इंडिया शिवांकिता दीक्षित पहुंची थाने, बताया ऐसा कि अफसर हुए दंग

आगरा. पूर्व मिस फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल शिवांकिता दीक्षित आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र मानस नगर में रहती है. शिवांकिता दीक्षित ने बताया कि उनके पास एक फोन कॉल आया था. कॉलर ने खुद को CBI अधिकारी बताया और मानव तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसाने की धमकी देते हुए कहा कि आपके खिलाफ केस है. इसके बाद उसी शख्‍स ने उन्‍हें बचने का झांसा दे दिया. शिवांकिता दीक्षित ने कहा कि कुछ समझ पाते या कह पाते, उससे पहले ठगी हो चुकी थी. साइबर ठग ने उन्‍हें तुरंत रकम ट्रांसफर करने को कहा था.

पुलिस अफसर ने बताया कि शिवांकिता दीक्षित फोन कॉल से डर गईं थीं और वे किसी भी तरह से कार्रवाई से बचना चाहती थीं. वहीं साइबर ठग उनको तरह-तरह से डरा और धमका रहा था. ऐसे में जब उसने बताया कि यह मानव तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है. अगर बचना चाहते हो तो पैसे ट्रांसफर कर दो. इसके बाद शिवांकिता दीक्षित ने ठगों के बताए अकाउंट में 99 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. अब शिवांकिता दीक्षित के द्वारा थाना साइबर क्राइम पुलिस से शिकायत की है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है, और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: ‘मेरे साथ पापा और भाई ने…’, नई नवेली दुल्‍हन ने कही ऐसी बात, सहम गए पुलिस अफसर

ये भी पढ़ें: इधर संभल हिंसा में सामने आया PAK कनेक्शन! मस्जिद के पास मिला सबूत, उधर बुलडोजर एक्शन शुरू

साइबर ठगों को अपने बैंक खाते की जानकारी ना देंपुलिस ने मामला दर्ज करते हुए साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि लोगों में अभी भी जागरुकता की कमी है, इस कारण से लोग ठगी का शिकार बन रहे हैं. अफसरों का कहना है कि साइबर ठगों का फोन अगर आता है तो इसकी शिकायत पुलिस से करें. साइबर ठग अगर कहते हैं कि आप हमें अपने बैंक डिटेल दें, खाते की जानकारी दें या फिर रकम ट्रांसफर करें तो समझ जाना चाहिए कि यह फ्रॉड है. पुलिस कभी किसी भी तरह से रकम की डिमांड नहीं करती है. अगर आप जान रहें हैं कि आपने कोई क्राइम नहीं किया है तो आप बिना डरे ऐसे कॉलर्स का पर्दाफाश करें. उनकी तमाम जानकारी पुलिस को दें.

Tags: Agra latest news, Agra news, Agra news today, Agra Police, Cyber Attack, Cyber Crime, Cyber Crime News, Cyber Fraud, Cyber police, Cyber thugsFIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 19:26 IST

Source link