Last Updated:March 25, 2025, 23:59 ISTMathura News today in hindi: वृंदावन के विश्व विख्यात रंगनाथ मंदिर में स्थापित गोदामन्नार भगवान पूर्व जन्म में कौन थे और उनका जन्म कहां हुआ था. यह हम आपको बता रहे हैं…..X
शेषनाग पर लेटे हुए भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी गोदामन्नार के पूर्व के अवतार हैं.मथुरा: धर्मनगरी वृंदावन में आपके यहां पग-पग पर भगवान की लीला देखने को मिलेगी. वृंदावन का इतिहास और यहां स्थित हर मंदिर की कहानी अलग है. वृन्दावन के हर मंदिर की अपनी एक और कहानी और इतिहास आज भी मौजूद है. हजारों वर्षों से यहां मंदिरों का अपना इतिहास रहा है. प्रत्येक मंदिर की अपनी एक अलग ही कहानी जुड़ी हुई है. किसी को भगवान कृष्ण से जोड़ा गया है तो किसी को मां लक्ष्मी और शेषनाग पर विराजमान भगवान विष्णु से.
शेषनाग पर लेटे विष्णु और लक्ष्मी गोदामन्नार के पूर्व के अवतारवृंदावन को भगवान श्री कृष्ण की क्रीडा स्थल कहा गया है. यहां पर भगवान बाल अवस्था में अपने यारों के साथ खेलकूद किया करते थे. यही वजह है कि वृंदावन की इस पावन धरा पर आज भी आपको हजारों मंदिर देखने को मिलेंगे. इन हजारों मंदिरों की अपनी ही एक अलग कहानी है. अपना ही एक अलग इतिहास है. वृंदावन की इस पावन धरा पर एक विशालकाय मंदिर का निर्माण सैकड़ों वर्ष पूर्व कराया गया था. इस मंदिर का निर्माण दक्षिण भारत की सभ्यता और संस्कृति को देखकर यहां हुआ है. आज भी इस मंदिर में आपको दक्षिण भारत की झलक देखने को मिलती है.
सैकड़ो वर्ष पुराने इस मंदिर की अपनी ही एक अलग मान्यता है. यहां पर भगवान के कई अवतार मौजूद हैं. भगवान रंगनाथ का यह मंदिर अपने आप में एक इतिहास है. यहां का इतिहास आपको उन सारी चीजों से रूबरू कराता है, जो दक्षिण भारत के इतिहास से जोड़कर रखी गई है. इस मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.
यहां का इतिहासभगवान रंगनाथ का यह मंदिर आज भी उसी कलाकारी के लिए बेहद प्रसिद्ध है, जो दक्षिण भारत की कला और यहां की नक्काशी का एक बेजोड़ हुनर दिखाती है. इस मंदिर में भगवान रंगनाथ और माता गोदा विराजमान हैं. इस मंदिर की अपनी एक अलग ही संस्कृति है और ऐसा कहा जाता है कि यहां दोनों भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के स्वरूप हैं.
रंगनाथ मंदिर में स्थापित गोदामन्नार भगवान पूर्व जन्म में कौन थेवृंदावन स्थित रंगनाथ मंदिर के पदाधिकारी ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए यहां की मान्यता के साथ भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के अवतार के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि रंगनाथ भगवान पूर्व जन्म में भगवान विष्णु का अवतार हुआ करते थे और माता गोदा यहां लक्ष्मी के रूप में विराजमान हुआ करती थी. शेषनाग पर लक्ष्मी और भगवान विष्णु हैं. आज यहां वृंदावन के रंगनाथ मंदिर में पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गोदामन्नार भगवान माता लक्ष्मी और विष्णु का स्वरूप थे.
Location :Mathura,Uttar PradeshFirst Published :March 25, 2025, 23:59 ISThomeuttar-pradeshपूर्व जन्म में कौन थे गोदामन्नार, मथुरा मंदिर के पदाधिकारी ने बताई मान्यता