Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भीगी बिल्ली साबित हुई. हफ्तेभर में पाकिस्तान का टूर्नामेंट से पत्ता साफ हो गया. बाहर होने के बाद से ही गदर मचा हुआ है, लेकिन फिलहाल किसी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) गाज नहीं गिरी है. लेकिन पूर्व कप्तान ने पूरी टीम को बदलने की मांग कर सभी को हिलाकर रख दिया है. पूर्व कप्तान मोईन खान ने टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की ओर बड़ा इशारा किया है.
क्या बोले मोईन खान?
पूर्व कप्तान मोईन खान ने शुक्रवार को यहां कहा कि पाकिस्तान की मौजूदा खराब स्थिति इससे बदतर नहीं हो सकती और अब समय आ गया है कि अधिकारी क्रिकेट टीम का नये सिरे से गठन शुरू करें. नई टीम में अनुभवी खिलाड़ियों टीम में अपनी चयन को सही साबित करना होगा. पाकिस्तान अपनी सरजमीं पर एक भी मैच जीतने में नाकाम रहने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गया है.
नई टीम का गठन क्यों नहीं..
पूर्व विकेटकीपर मोईन ने कहा, ‘मैं आजकल कई पूर्व खिलाड़ियों की टिप्पणियां सुन रहा हूं. हम जब पहले से ही हार रहे हैं तो एक नयी टीम का गठन क्यों नहीं कर रहे हैं. हमारे लिए इससे बुरा क्या हो सकता है? हम हारेंगे लेकिन कम से कम कुछ अलग प्रयास तो करेंगे. देखिए कोई यह नहीं कह रहा है कि वे अच्छे खिलाड़ी नहीं हैं लेकिन हर खिलाड़ी को लगातार अच्छे प्रदर्शन से टीम में अपनी जगह को सही साबित करनी होगी.’
ये भी पढ़ें… IND vs NZ: भारत से बेखौफ न्यूजीलैंड का खिलाड़ी, दुबई की पिच के लिए टेंशन फ्री, कहा- अब कोई मतलब नहीं..
सभी के लिए अलग प्लान..
मोईन यह मानने को तैयार नहीं थे कि देश में क्रिकेट में अच्छी प्रतिभा की कमी है. उन्होंने कहा, ‘हम नये खिलाड़ियों को उचित तरीके से मौका देने, तैयार करने और प्रोत्साहित करने की पूरी कोशिश नहीं करते हैं. हमारी समस्या यह है कि हमारे पास अलग-अलग खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग नीतियां हैं.’