‘पूरी मदद करेंगे’, महाकुंभ में हुई भगदड़ के घायलों से मिले सीएम योगी, वार्ड में जाकर सबसे पूछा हाल

admin

इमली का फल ही नहीं पत्ती भी है बेहद फायदेमंद, चटपटी स्वाद के साथ सेहत का खजाना

Agency:News18HindiLast Updated:February 01, 2025, 22:20 ISTMaha Kumbh Mela News: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों से मिलने के लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ पहुंच गए और उन्‍होंने हर एक से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और कहा कि चिंता नहीं करना, हम पूरी मदद क…और पढ़ेंप्रयागराज में सीएम योगी घायलों का हाल जानने अस्‍पताल पहुंच गए. प्रयागराज. उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों से मिले और उनक हाल जाना. इन घायलों का स्वरूप रानी अस्पताल में इलाज हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वार्ड में जा-जाकर हर एक मरीज से उनका हाल-चाल जाना और कहा कि आप घबराना नहीं, आप सबकी पूरी मदद करेंगे. सब ठीक हो जाएगा. किसी भी सुविधा और व्‍यवस्‍था में कोई कमी नहीं होगी. उन्‍होंने घायलों से पूछा कि आपको कहां-कहां चोट लगी; यहां आपको कैसे सुविधा दी जा रही हैं, क्या आप इस उपचार से संतुष्ट हैं, आपके परिवार वालों को सूचना मिली है, वे लोग कहां हैं, परिवार वाले अपने मरीज से मिलने आ पाए हैं कि नहीं, और अंत में मरीज को उनके गंतव्य तक छोड़ने की हर एक व्यवस्था ठीक है या नहीं?

भगदड़ के घायलों ने सीएम योगी को बताया कि यहां इलाज की व्‍यवस्‍था बहुत अच्‍छी है. साफ-सफाई, दवाएं और डॉक्‍टर सब कुछ सुविधा है. उन्‍होंने कहा क‍ि यहां से परिजनों को सूचना दी गई थी और कुछ मरीजों के परिजन प्रयागराज पहुंच चुके हैं और इलाज के बाद उन्‍हें घर तक पहुंचाने के लिए भी अफसरों ने जानकारी दी है. सीएम योगी ने घायलों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि मां गंगा आप सबको जल्‍द ही ठीक कर देंगी और जल्‍द ही अपने-अपने घर लौट सकेंगे.

ये भी पढ़ें : DM के पास पहुंचा युवक, बोला- डिप्‍टी SP हूं, लाइसेंस बनवाना है, फिर जो हुआ उसने उड़ाए होश

सीएम योगी ने प्रयागराज शहर का किया हवाई सर्वेइससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने प्रयागराज दौरे पर पूरे प्रयागराज शहर का हवाई सर्वे किया. महाकुम्भ क्षेत्र की ओर जाने वाली सभी रोड्स का मुआयना किया. इसके साथ ही सीएम ने महाकुम्भ क्षेत्र का भी हवाई सर्वे कर स्थितियों का जायजा लिया. एरियल सर्वे के दौरान मुख्यमंत्री का विशेष फोकस उन रोड्स के मुआयने पर रहा, जो विभिन्न जनपदों से प्रयागराज को जोड़ती हैं. हाल ही में मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दौरान और इसके बाद इन रोड्स पर अत्यधिक मात्रा में ट्रैफिक देखा गया था. गौरतलब है कि प्रयागराज को विभिन्न जनपदों से जोड़ने वाले 7 प्रमुख मार्ग हैं और मौनी अमावस्या के अमृत स्नान पर्व के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु अपने निजी वाहनों व उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों में सवार होकर महाकुम्भ पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: शादी की दूसरी रात को दुल्‍हन हो उठी बेसब्र, दूल्‍हे के साथ जो हुआ, देखकर फटी रह गईं आंखें

बसंत पंचमी पर होने वाली भीड़ को लेकर अफसरों को दिए निर्देशमालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं कि भारी संख्या में देश और प्रदेश के विभिन्न शहरों से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पावन डुबकी लगाने के लिए आ रहे हैं और उनके आवागमन को सुगम बनाने के लिए तमाम व्यवस्थाएं और सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं. श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर सीएम योगी के निर्देश हैं कि हाईवेज और सिटी के अंदर कहीं भी जाम की स्थिति न बने. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए सभी मार्गों पर पार्किंग की उचित व्यवस्था की गई है. सुनिश्चित किया गया है कि श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग में खड़े कराए जाएं और पार्किंग से संगम क्षेत्र तक उनके आने-जाने की उचित व्यवस्था की गई है. हाईवेज पर श्रद्धालुओं के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
Location :Allahabad,Allahabad,Uttar PradeshFirst Published :February 01, 2025, 22:12 ISThomeuttar-pradesh’पूरी मदद करेंगे’, महाकुंभ की भगदड़ के घायलों से मिले सीएम योगी, सबसे पूछा हाल

Source link