पूरे दिन आती रहेगी इत्र की खुशबू, बस लगाते वक्त इन बातों का रखें ख्याल, मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग

admin

comscore_image

अंजली शर्मा/कन्नौज: बहुत से लोग इत्र का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें खुशबू उतनी नहीं आती, जितनी आनी चाहिए. ऐसे में वो ज्यादा इत्र लगाते हैं. ऐसा करने से इत्र बहुत जल्दी खत्म हो जाता है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिनकी मदद से इत्र की खुशबू लंबे समय तक आती रहेगी.

कैसे नहीं लगाना चाहिए इत्र? इत्र खरीदने वाले लोगों को नहीं पता होगा कि इत्र लगाने का सही तरीका क्या होता है. लोग इत्र को उसके ऊपर एक छोटी सी बॉल या स्प्रे की मदद से कपड़ों के ऊपर एक जगह पर घुमा देते हैं. इससे उसका तेल कपड़े में लगने के बाद एक जगह सोक जाता है, जिससे कपड़े में दाग भी लग सकते हैं. वहीं, स्प्रे भी यही करता है. कई लोग इत्र को शरीर पर भी लगते हैं. ऐसे में त्वचा अलग-अलग होने की वजह से उनको रैशेज, इचिंग या खुजली तक की समस्या होने लगती है. इत्र अगर शरीर पर लगता है तो पसीने से जो छार निकलती है, वो खुशबू को काट देती है. जिससे खुशबू बहुत कम समय में चल जाती है.

कैसे लगाएं इत्र  सबसे सही तरीका इत्र को थोड़ा सा हाथ में लगा लें और उसके बाद रब करने के बाद वह रबिंग कपड़ों पर करें. जैसे बाजू पर कपड़ों के ऊपरी हिस्से में ध्यान रखें कि इत्र का प्रयोग त्वचा पर ना करें, क्योंकि त्वचा पर करने पर इसके कई दुष्परिणाम भी हो सकते हैं. ऐसे में त्वचा पर करने पर इसकी खुशबू भी बहुत कम समय तक रहती है. पसीना निकलने के साथ इसकी खुशबू खत्म हो जाती है. वहीं, कपड़ों पर अच्छी तरह से रब करने के बाद इसकी खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है और त्वचा सुरक्षित रहती है.

क्या बोले इत्र व्यापारीइत्र व्यापारी निशीष तिवारी बताते हैं कि इत्र लगाने का सही तरीका आज भी बहुत लोग नहीं जानते हैं. अगर इत्र खरीदा है तो इत्र के ऊपर या तो कोई कॉटन लगे या उसके ऊपर जो बॉल लगी रहती है. उसको थोड़ा सा हाथ में ले ले, हाथ में लेने के बाद उसको दोनों हाथों से रब करे वही रबिंग कपड़ों के ऊपर उनके बाजू पर और उनके ऊपरी हिस्से पर रब करें. ऐसे में इत्र की खुशबू लंबे समय तक टिकी रहेगी.

अगर आप भी इन बातों को ध्यान में रख कर इत्र लगाएंगे, तो इत्र से लंबे समय तक खुशबू आती रहेगी.
Tags: Kannauj news, Local18FIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 13:41 IST

Source link