Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हैं, जिसके चलते प्लेइंग-XI में कप्तान रोहित शर्मा को माथापच्ची करनी होगी. लेकिन रिकी पोंटिंग ने उनका काम आसान कर दिया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर वर्ल्ड कप विनर गेंदबाज को चुना है. उन्होंने हर्षित राणा को प्लेइंग-XI से बाहर रखने की सलाह दी.
हर्षित राणा ने किया रिप्लेस
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच में वह हर्षित राणा की बजाय अर्शदीप सिंह को भारत की अंतिम एकादश में रखना पसंद करेंगे. भारत इस टूर्नामेंट में अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतर रहा है जो चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए. उनकी जगह राणा को चुना गया है. राणा ने इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया था.
क्या बोले पोंटिंग?
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘मैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का चयन करूंगा. मैं (बुमराह की जगह) अर्शदीप को टीम में रखना चाहूंगा. हम सभी जानते हैं कि वह टी20 क्रिकेट का कितना बेहतरीन गेंदबाज है और अगर कौशल की बात करें तो शायद उसके पास भी वैसा कौशल है जैसा कि बुमराह के पास नई गेंद और डेथ ओवरों का कौशल है. भारत को इसकी कमी खलेगी.’
ये भी पढ़ें… MIW vs GGTW: गुजरात के आए बुरे दिन… दूसरी बार भी मिली हार, मुंबई ने डंके की चोट पर भरी हुंकार
राणा के बारे में क्या बोले
पोंटिंग ने कहा, ‘इसका मतलब यह नहीं है कि हर्षित राणा से कुछ छीना जा रहा है क्योंकि मुझे लगता है कि वह काफी प्रतिभाशाली हैं. हम सभी जानते हैं कि नई गेंद से वह क्या कमाल कर सकता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि डेथ ओवरों में वह अर्शदीप सिंह की तरह कुशल है. बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने से आक्रमण को विविधता मिलती है. एक बाएं हाथ का ऐसा तेज गेंदबाज जो नई गेंद संभाल सके और उसे मूव कर सके. हम सभी जानते हैं कि ऐसा गेंदबाज कितना महत्वपूर्ण होता है विशेष कर तब जबकि किसी बड़े टूर्नामेंट में शीर्ष क्रम में दाएं हाथ के बल्लेबाज अधिक हों. अगर मैं भारतीय टीम का चयन करता तो इसी सोच के साथ आगे बढ़ता.’
(इनपुट भाषा)