संकेत रोहित
लखनऊ. कानपुर और वाराणसी में गंगा, अयोध्या में सरयू और मथुरा-वृंदावन में यमुना प्रदूषण का स्तर लगातार घट रहा है. इन नदियों में गिरने वाले नालों को टैप कर दिया गया है और एसटीपी से जोड़ते हुए नालों के पानी का ट्रीटमेंट कर शोधित किया जा रहा है. इन प्रमुख शहरों के 37 नालों को नदी में गिरने से रोका गया है. अब इनके किनारों पर नए एसटीपी बनने का कार्य पूरा हो गया है. इनमें नालों के सीवेज को आईएण्डडी विधि द्वारा टैप कर शोधित किया जा रह है.
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नामामि गंगे ने आस्था और विश्वास की प्रतीक नदियों को संवारने के लिऐ अपने कार्यों में तेजी लानी शुरू कर दी है. नदियों को निर्मल और स्वच्छ बनाने के लिए दूषित नालों को रोकने के साथ प्रदूषण मुक्त करने का काम किया जा रहा है. वाराणसी में इसका असर दिखाई देने लगा है. यहां 161.31 करोड़ की लागत से रमना में 50 एमएलडी का नया एसटीपी तैयार हो चुका है, जिसमें गंगा नदी में गिरने वाले 03 नालों को आईएण्डडी के माध्यम से टैप किया गया है. नालों के पानी को एसटीपी में ट्रीटमेंट कर शोधित किया जा रहा है.
इसी तर्ज पर मथुरा-वृंदावन में यमुना नदी को भी प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सरकार ने नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत मथुरा में 460.45 करोड़ की लागत से 20 नालों को टैप किया. इसके साथ 30 एमएलडी के एसटीपी का निर्माण एवं वृंदावन में 42.82 करोड़ की लागत से 05 नालों को टैप करने के साथ-साथ 04 एमएलडी के एसटीपी के नवीनीकरण और उच्चीकरण का कार्य पूरा कर लिया है. एक वर्ष में गंगा एवं उसकी सहायक नदियां, यमुना, रामगंगा और सरयू में गिरने वाले 72 और नाले टैप किये गये हैं.
नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए त्रिस्तरीय निगरानी- नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. खास तौर पर वो बड़े महानगर जहां से गंगा, यमुना और सरयू जैसी प्रमुख नदियां गुजरती हैं. वहां नालों को टैप करने के साथ-साथ नए एसटीपी शुरू किए जा रहे हैं. नदियों की स्वच्छता से जुड़ी हर योजना और हर कार्य की त्रिस्तरीय निगरानी की जा रही है.
अयोध्या में पवित्र नदी सरयू के जल की गुणवत्ता में सुधार का दावा
नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत धार्मिक व पौराणिक नगर अयोध्या में पवित्र नदी सरयू में गिरने वाले सभी नालों को टैप कर दूषित जल को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पहुंचाया जा रहा है. इससे अयोध्या में पवित्र नदी सरयू के जल की गुणवत्ता में सुधार होने का दावा किया जा रहा है। यहां 37.67 करोड़ की लागत से 05 नालों को आईएण्डडी विधि द्वारा टैप करने का बड़ा काम किया गया है. साथ में 12 एमएलडी के एसटीपी का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है.
430.49 करोड़ की योजना से 106.67 किमी सीवर लाइनों का काम पूरा
कानपुर नगरी में गंगा नदी का रूप बदल रहा है. यहां बिठूर में 13.40 करोड़ की लागत से 7 नालों को आईएण्डडी विधि द्वारा टैप किया गया है. नालों के पानी को एसटीपी में ट्रीटमेंट कर शुद्ध किया जा रहा है. इससे गंगा नदी का प्रदूषण खत्म करने का प्रयास जारी है. यहां नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत सीवरेज योजना पर भी तेजी से काम चल रहा है. 430.49 करोड़ की सीवरेज योजना से 106.67 किमी सीवर लाइनों को बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही 10350 सीवर हाउस कनेक्शन किये गये हैं और गंगा नदी में 182 किमी लम्बाई में गाद निकालने का काम पूरा हो गया.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
गंगा-यमुना में घटा प्रदूषण का स्तर, सरयू भी होने लगी निर्मल, टैप किए कई नाले
UP: प्राइमरी स्कूलों में ‘हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’ की तैयारी, प्रशिक्षण शुरू, बदल जाएगी शिक्षण व्यवस्था
बेटियां बेटों से कम नहीं लखनऊ में बोली बबिता फोगाट
शादियों का सीजन खत्म, फिर भी बरकारार है सोने की चमक, जानें ताजा भाव
UP Board Exam 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट कल, जानें कब होंगीं परीक्षाएं
Kashi Vishwanath Dham: कैबिनेट की 9 बैठकों से CM योगी ने PM मोदी का सपना कैसे किया साकार? पढ़ें इनसाइड स्टोरी
UP Chunav 2022: आकांक्षा पेटी से यूपी चुनाव में जीत का मंत्र तलाशेगी बीजेपी
यूपी चुनाव में AAP अकेले ठोकेगी ताल या गठबंधन कर करेगी कमाल? पार्टी ने हटा दिया सस्पेंस से पर्दा
PM मोदी की तरह 5 साल पहले सोनिया गांधी को भी मिला था बाबा विश्वनाथ के दर्शन का मौका, पर किस्मत ने नहीं दिया था साथ, जानें कैसे
यूपी वाले ध्यान दें; मुंबई-पुणे समेत इन बड़े शहरों का सफर हुआ कठिन, इस महीने कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट
UP Weather Forecast: ठंड में इजाफे के साथ कोहरे की दस्तक के लिए रहें तैयार
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Ganga-Yamuna Pollution Level, Lucknow news, Namami Gange Yojana, Saryu River Pollution, UP news
Source link