मेरठ. राजनीति के रंग निराले हैं. मेरठ शहर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ते आ रहे लक्ष्मीकांत बाजपेई इस बार मैदान में नहीं है. उनकी जगह उनके ही ऱाजनीतिक शिष्य कमलदत्त शर्मा चुनावी मुकाबले में उतरे हैं. कमलदत्त बुधवार को जब अपने राजीतिक गुरु की सीट पर नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो वह भावुक हो गए. कमलदत्त शर्मा वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत बाजपेई के साथ प्रचार के उन दिनों को याद करने लगे जब वह उनकी स्कूटर की पिछली सीट पर बैठकर चुनाव प्रचार किया करते थे.
लक्ष्मीकांत बाजपेई को अपना राजनीतिक गुरु मानते हुए मेरठ शहर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलदत्त शर्मा कहते हैं कि उनकी ही कृपा से आज वह यहां खड़े हैं. वह कहते हैं कि वह पहले भी ‘बाजपेई-बाजपेई’ के नारे लगाया करते थे और अगर आज भी लक्ष्मीकांत बाजपेई उनके प्रचार में आएंगे तो नारा लगेगा- बाजपेई ज़िन्दाबाद. कमलदत्त शर्मा का कहना है कि उनके गुरु स्कूटर से चुनाव प्रचार करते थे और वह पैदल घूम-घूम कर अपना प्रचार कर रहे हैं. कमलदत्त का कहना है कमल मेरठ में ही नहीं पूरे यूपी और भारत में खिलेगा.
BSP Candidate: बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, आगरा क्षेत्र में बदले 2 उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं लक्ष्मीकांत बाजपेईगौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई का मेरठ शहर से टिकट इस बार काटा गया है. उनकी जगह युवा नेता कमलदत्त शर्मा को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा है. लक्ष्मीकांत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. वह वर्ष 2012 से लेकर 2014 तक उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष थे. इस दौरान पार्टी ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी में 71 सीटें जीती थीं. अब पार्टी ने उनकी वरिष्ठता और अनुभव को ध्यान में रखकर इनको अहम जिम्मेदारी सौंपी है.
सादगी की मिसालबता दें कि डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई वर्ष 2017 में मेरठ शहर सीट से विधानसभा चुनाव हार गए थे. इसके बाद से उनके पास कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं थी. डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई आज भी अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं. चार बार विधायक रह चुके लक्ष्मीकांत बाजपेई मेरठ में स्कूटर से चलते हैं. डॉ. लक्ष्मीकांत ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से बीएससी की थी. इसके बाद उन्होंने हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज से बीएएमएस की पढ़ाई की थी.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
BSP Candidate List: बसपा ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, आगरा क्षेत्र में बदले 2 उम्मीदवार
कभी स्कूटर की पिछली सीट पर बैठकर करते थे प्रचार, अब राजनीतिक गुरु की सीट से शिष्य ने ठोकी चुनावी ताल
Big News: अपर्णा यादव के विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना न के बराबर, BJP ने बनाई नई प्लानिंग- सूत्र
बिकनी गर्ल अर्चना गौतम ऐसा क्या करेंगी कि हस्तिनापुर द्रौपदी के श्राप से हो जाएगा मुक्त?
Police Bharti 2022: UP Police में 10वीं, 12वीं और डिप्लोमा पास अभ्यर्थियों के लिए बंपर नौकरियां, कल से करें आवेदन
अपर्णा यादव के भाजपाई होने पर स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी का फेसबुक पोस्ट- क्या बहन-बेटी की भी जाति होती है?
दाग अच्छे हैं! सपा के एक उम्मीदवार पर 38 क्रिमिनल केस, जानें BJP और SP ने अब तक कितने दागियों को दिया टिकट
UPTET 2021: यूपीटीईटी परीक्षा में रखें इन 5 बातों का ख्याल, फेल होने से बच जाएंगे
UP में सियासी उठा-पटक वाला दिन: हरदोई से SP विधायक नितिन अग्रवाल का इस्तीफा, विधानसभा उपाध्यक्ष का पद भी छोड़ा
6 रुपये का समोसा, 37 का नाश्ता… यूपी चुनाव में नेताजी के खर्चों की जारी हुई रेट लिस्ट
UPPSC Exam Postpone : यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 कोरोना के चलते स्थगित, जानें नई तारीख
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut news, UP BJP, Uttar Pradesh Assembly Elections
Source link