Police security cordon for 5 day india new zealand international cricket test match 25 november nodelsp

admin

Police security cordon for 5 day india new zealand international cricket test match 25 november nodelsp



कानपुर. यूपी के कानपुर (Kanpur) में अंतरराष्ट्रीय मैदान ग्रीन पार्क (International Ground Green Park) में आगामी 25 नवंबर से भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच टेस्ट मैच होना है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पांच दिवसीय टेस्ट क्रिकेट मैच को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अब बड़ी चुनौती पुलिस के लिए है, क्योंकि 24 और 25 नवंबर को शहर में राष्ट्रपति भी रहेंगे. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. सुरक्षा के लिहाज से 11 चक्रीय घेरा तैयार कर एक एक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.
रविवार को पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने भारी पुलिस बल और यूपीसीए के अधिकारियों के साथ मिलकर ग्राउंड के चप्पे-चप्पे का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मैच को लेकर सभी तरह की रणनीति बना ली गई है. सुरक्षा के ​लिहाज से कानपुर शहर की पुलिस के साथ साथ बाहर के जिलों से भी पुलिस बुलाई गई है.
उन्होंने बताया कि मैच देखने आए दर्शकों को खाने-पीने से लेकर अपने स्थान तक पहुंचने के लिए किसी प्रकार की कोई समस्या न हो इसलिए जगह जगह पर दिशा निर्देश बोर्ड भी लगाए जाएंगे. पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने बताया कि 23 तारीख से दोनों टीम ग्रीन पार्क में प्रैक्टिस भी करना शुरू करेंगीं.
मैच खेलने पहुंचने वाले खिलाड़ियों को होटल से ग्राउंड और फिर ग्राउंड में सुरक्षा घेरे में वापस पहुंचाने के लिए पूरा ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. मैदान से लेकर खिलाड़ियों के ठहरने वाले स्थान को मजबूत सुरक्षा घेरे में रखा हुआ है और 11 चक्रीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है.
सुरक्षा के लिए दो डीसीपी स्तर के अधिकारियों को इसका जिम्मा दिया गया है. पुलिस कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मी भी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर बनाए रहेंगे.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Kanpur India New Zealand Test Match 25 November, Kanpur news, UP news



Source link