PMK mla wants Chennai Super Kings to be banned in Tamil Nadu ipl 2023 csk team | IPL 2023 के बीच CSK की टीम पर लगेगा बैन? अचानक इस बढ़ी वजह से शुरू हुआ हंगामा

admin

Share



Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के बीच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीजन 16 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल से बैन करने की मांग उठने लगी है. पाट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के विधायक ने तमिलनाडु सरकार से टीम को बैन करने की बात कही है. इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
IPL 2023 के बीच CSK की टीम पर लगेगा बैन?
पाट्टाली मक्कल काची (पीएमके) के विधायक एस पी वेंकटेश्वर ने तमिलनाडु सरकार से मांग की कि वह चेन्नई सुपर लीग टीम पर प्रतिबंध लगाया जाए. टीम में राज्य से कोई खिलाड़ी नहीं होने के चलते एस पी वेंकटेश्वर ने ये मांग उठाई है. सीनियर पीएमके नेता ने विधानसभा में कहा कि तमिलनाडु में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन सीएसके फ्रैंचाइजी ने अपनी 27 सदस्यीय टीम में एक भी खिलाड़ी को नहीं रखा है. उन्होंने कहा कि सीएसके तमिलनाडु के नाम का इस्तेमाल कर भारी राजस्व कमा रही है लेकिन उसने तमिलनाडु के खिलाड़ियों को दरकिनार कर दिया है. पीएमके तमिलों से सम्बंधित मुद्दों को उठाने के लिए जानी जाती है और वेंकटेश्वरन का ताजा बयान इस चिंता पर आधारित है कि तमिलनाडु का कोई खिलाड़ी सीएसके टीम में नहीं है.
वेंकटेश्वरन ने दिया बड़ा बयान 
पीएमके विधायक वेंकटेश्वरन ने विधानसभा से बाहर निकलने के बाद कहा, ‘लोगों ने मुझे बताया है कि यहां बहुत सारे खिलाड़ी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के नाम पर तमिलनाडु की राजधानी का नाम है. कई लोगों ने मुझसे कहा कि ऐसा नाम रखना और एक भी खिलाड़ी का न होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मुद्दे पर मंत्री ने विधानसभा में जवाब नहीं दिया है. मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री और खेल मंत्री कार्रवाई करेंगे. तमिलनाडु में अगर तमिल के व्यक्ति को महत्व नहीं दिया गया तो उन्हें कहीं और नहीं मिलेगा.’
आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम: 
एमएस धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, डेवोन कॉन्वे, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सैंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना, सिमर देशपांडे, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश तीक्ष्णा, सिसांदा मगाला. 
ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी- बेन स्टोक्स – 16.25 करोड़, अजिंक्य रहाणे – 50 लाख, शेख रशीद- 20 लाख, निशांत सिंधु- 60 लाख, अजय मंडल- 20 लाख, भगत वर्मा – 20 लाख.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|



Source link