शानू कुमार/बरेली: बच्चों के भविष्य को संवारने में कोई परेशानी न हो इसके लिए जिले में बेहतर प्रयास किये जा रहे हैं.बरेली में कायाकल्प योजना के बाद अब प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल पीएम श्री योजना के तहत मॉडल बनाया जाएगा. जिसमें बच्चों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी. जिले में 15 स्कूल पीएम श्री के तहत विकसित किया जाएगा. जिसके लिए जल्द कार्य शुरू किया जाएगा.
दरअसल पूरे भारत में पीएम श्री योजना के तहत करीब 14500 पुराने स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा. जिसके लिए कुछ समय पहले जिलों से पुराने स्कूलों की जानकारी मांगी गई थी. जिसमे यूपी के बरेली से विकास खंडों से दो-दो स्कूलो की सूची शासन को भेजी गई थी. जिसके बाद शासन की तरफ से योजना के शुरुआती चरण में जिले के 15 स्कूलों को चयनित किया गया है. जिसमे पीएम श्री योजना के तहत कार्य किया जाएगा.
आधुनिक और परिवर्तनकारी तरीकापुराने स्कूलों इस योजना के तहत अपग्रेड किया जाएगा.जिससे स्कूलों में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक और परिवर्तनकारी तरीका लाया जाएगा.जिले में चुने गए स्कूलों में 13 उच्च प्राथिमक हैं और दो प्राथमिक विद्यालय हैं. इससे पहले यूपी में कायाकल्प योजना की शुरुआत की गई थी. जिसमें कई स्कूलों को मॉडल बनाने का काम किया गया था. जिससे जिले के कई स्कूलों की तस्वीर बदली गयी थी.
मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएंपीएम श्री योजना के तहत चुने गए विद्यालयों में लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, विज्ञान लैब, स्टाफ रूम, कंप्यूटर लैब, हैंड वाशिंग यूनिट, मिड डे मील शेड, किचन गार्डन, भंडार ग्रह, यूटिलिटी यार्ड, प्रशाधन और रीडिंग कॉर्नर की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में कोई समस्या न आ सके.साथ ही साथ सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के लिए पर्याप्त स्थान और मैदान की व्यवस्था भी होगी और स्कूल में बनी हर कक्षा में फर्नीचर की व्यवस्था चाक चौबंद की जाएगी.
जिले में चुने गए पीएम श्री योजना के विद्यालयसुल्तानपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय बहेड़ी, उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुर जाफराबाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय दलेल नगर भदपुरा, लक्ष्मीपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय भोजीपुरा, दण्डिया नवाजिश अली भुता, उच्च प्राथमिक विद्यालय सैदपुर बिथरी चैनपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय रहपुरा गनीमत दमखोदा, उच्च प्राथमिक विद्यालय किसुर्रा फरीदपुर, उच्च प्राथिमक विद्यालय खानपुर फतेहगंज पश्चिमी, मानपुर चिकटिया क्यारा, उच्च प्राथमिक विद्यालय धरैरा नवाबगंज, उच्च प्राथमिक विद्यालय तिगरा रामनगर, उच्च प्राथमिक विद्यालय बाली शेरगढ़, और दो प्राथमिक विद्यालय – प्राथमिक विद्यालय भीखमपुर मझगंवा, प्राथमिक विद्यालय मनकरा मीरगंज.
क्या बोले अधिकारी ?बीएसए संजय सिंह ने बताया कि पीएम श्री योजना के अंतर्गत 15 स्कूलों को चयनित किया गया है.जल्द से जल्द काम शुरू कराया जाएगा और स्कूलों में बच्चों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी.
.Tags: Bareilly news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 23:29 IST
Source link