PM Narendra Modi’s visit to Meerut tomorrow, security forces will be present in Jal-Thal-Nabha

admin

PM Narendra Modi's visit to Meerut tomorrow, security forces will be present in Jal-Thal-Nabha



मेरठ. कल यानी 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेरठ दौरा तय है. प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त हैं. यहां तक कि सभास्थल के पास स्थित नहर में भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तैनात रहेंगी. आकाश से हेलिकॉप्टर लगातार निगरानी रखेंगे. इसके अलावा स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड, एंटी टेररिस्ट स्कवैड और कई जिलों से आए हजारों पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मानक के अनुसार सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं. ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए खास मंथन किया गया है. कोविड गाइडलाइन को देखते हुए भी लोगों को खास हिदायत दी गई है. जितने खिलाड़ी प्रधानमंत्री से संवाद करेंगे, सभी की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आवश्यक है. एसएसपी ने सभी से अपील की है कि वे मास्क पहनकर आएं. उन्होंने बताया कि यहां की गंगनहर में नेशनल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स, एनडीआरएफ और स्पेशल डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स भी तैनात रहेगी.
मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यूपी के पहले खेल यूनिवर्सिटी मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और कई सांसद-विधायक मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि खेल विश्वविद्यालय 36 हेक्टेयर की भूमि पर बनेगा. पूरे प्रदेश से 16 हजार से ज्यादा खिलाड़ी आ रहे हैं. साथ ही 32 खिलाड़ी वे होंगे, जिन्होंने ओलम्पिक, पैरालंपिक और हाल ही में नेशनल हॉकी टूर्नामेंट की गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में रहे हैं. इन खिलाड़ियों से पीएम मुलाकात करेंगे. मेरठ और मुजफ्फरनगर के ओलम्पियन खिलाड़ियों के परिवारवालों से भी पीएम मिलेंगे. स्पोर्ट्स कारोबार से जुड़ी एक प्रदर्शनी भी प्रधानमंत्री देखेंगे. उन्होंने बताया कि कोविड को देखते हुए सभास्थल पर आने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क आवश्यक है. उन्होंने बताया कि सभास्थल पर 9 पार्किंग के साथ ही कई हेलिपैड बनाए गए हैं. कमिश्रनर ने बताया कि डीपीआर के मुताबिक तकरीबन 700 करोड़ का ये प्रोजेक्ट है.
उन्होंने बताया कि पीएम का मिनट टु मिनट कार्यक्रम आ गया है. प्रधानमंत्री 12:50 पर मेरठ पहुचेंगे और 1 घंटा 20 मिनट मेरठ में रहेंगे. पीएम यहां के सरधना स्थित सलावा में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि इस विश्वविद्यालय में प्रशासनिक भवन, शैक्षिक कक्षाएं, छात्रावास, आवासीय परिसर, लाइब्रेरी, सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, 35000 दर्शकदीर्घा के साथ स्टेडियम, 5000 दर्शकों की क्षमता का बहुद्देशीय हॉल व ऑडिटोरियम, 6 सिंथेटिक लॉन टेनिस कोर्ट, फुटबॉल मैदान, हॉकी एस्ट्रोटर्फ, ओलम्पिक साइज तरणताल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल कोर्ट सहित अन्य आउटडोर खेल की सुविधा प्रस्तावित है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेरठ दौरा कल, जल-थल-नभ में मौजूद होंगी सिक्युरिटी फोर्सेज

UP: कोरोना के बढ़ते मामलों पर CM योगी सख्त, जेलों में बंद कैदियों से परिजनों की मुलाकात पर लगाई राेक

UP Vidhan Sabha Chunav: एक हफ्ते बाद कभी भी लागू हो सकती हैं चुनाव आचार संहिता! जानिए कब होगा तारीखों का ऐलान

UP News: प्रधानमंत्री मोदी आज जारी करेंगे पीएम किसान की 10वीं किस्त, ऐसे चेक करें पैसा

Meerut: जब पुलिसकर्मियों ने 12 बजते ही चौराहे पर केक काटकर एक दूसरे को कहा हैप्पी न्यू ईयर

मेरठ के सोतीगंज में जागी पुलिस, वाहन माफिया गल्ला की 15 करोड़ की संपत्ति जब्त, गोदाम सील

सुहागरात को दुल्हन को हुआ दर्द, जांच में निकली 5 माह की प्रेग्नेंट, फिर पति ने किया ये काम…

PM Modi Meerut Visit: UP का सियासी पारा बढ़ाने संडे को मेरठ आ रहे PM मोदी, मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की रखेंगे नींव

मेरठ:-जानिए कोरोना के खतरे को देखते हुए डॉक्टर क्यों दे रहे हैं बच्चों को प्रोटीन युक्त भोजन खाने की सलाह

UP News: कल तक बेचते थे चोरी के वाहन, आज बेच रहे चिकेन-कपड़े, योगी सरकार के एक्शन से हो गया कमाल

मेरठ में मिला Omicron का पहला मरीज, ईस्ट अफ्रीका के मलावी देश से लौटी महिला संक्रमित

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Major Dhyan Chand Sports University, Meerut news, Pm narendra modi



Source link