प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलंबो में 1996 वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम से मुलाकात की. पीएम मोदी ने श्रीलंका की विश्व कप विजेता टीम की सराहना करते हुए कहा कि देश की आक्रामक और अभिनव शैली ने टी20 क्रिकेट के आगमन का पूर्वाभास करा दिया था. श्रीलंका की 1996 विश्व कप विजेता टीम में सनथ जयसूर्या, चामिंडा वास, अरविंद डी सिल्वा, मर्वन अटापट्टू, रविंद्र पुष्पकुमारा, उपुल चंदना, कुमार धर्मसेना और रोमेश कालूवितरणा जैसे खिलाड़ी शामिल थे.
1983 वर्ल्ड कप का भी जिक्र
एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को टीम के साथ बातचीत के दौरान कहा कि भारत की 1983 विश्व कप जीत और श्रीलंका की 1996 की जीत ने वैश्विक क्रिकेट परिदृश्य में परिवर्तनकारी भूमिका निभाई. एक अधिकारी ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी ने माना कि 1996 के विश्व कप में श्रीलंकाई क्रिकेट की आक्रामक और अभिनव शैली ने एक तरह से टी20 क्रिकेट को जन्म दिया.”
ये भी पढ़ें: SRH vs GT: ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा फिर से फेल, गुस्से में आगबबूला हुईं काव्या मारन, वायरल हुआ रिएक्शन
श्रीलंका की तारीफ
इस द्वीपीय देश की अपनी यात्रा के दौरान मोदी ने 1996 में बम विस्फोट के बावजूद भारत की श्रीलंका यात्रा को याद किया तथा इसे खेल भावना और स्थायी मित्रता का एक मजबूत प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने 2019 के आतंकी हमलों के तुरंत बाद श्रीलंका का दौरा किया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस के कोच ने 3 हार के बाद भरी हुंकार, आरसीबी को दे दी चेतावनी
श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने किया अनुरोध
अधिकारी ने कहा, ”श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री मोदी से श्रीलंका के उत्तरी हिस्से खासकर जाफना में एक उच्च स्तर वाले क्रिकेट मैदान के विकास का समर्थन करने का अनुरोध किया.” क्रिकेटरों ने श्रीलंका के आर्थिक संकट के दौरान भारत की उदार सहायता के लिए भी मोदी को धन्यवाद दिया. बता दें कि श्रीलंका की टीम ने लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच जीता था