PM Narendra Modi Meet With India Paris Paralympics 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) को नई दिल्ली के लोक कल्याण मार्ग पर भारत के पेरिस पैरालंपिक दल से मुलाकात करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी उनसे बातचीत करेंगे और पैरालंपिक के अनुभवों के बारे में चर्चा करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने ब्रुनेई में अपने आधिकारिक कार्यक्रम समाप्त करने के बाद समय निकालकर भारत के पैरालंपिक चैंपियन को फोन करके बधाई दी थी. भारत ने पेरिस पैरालंपिक में 29 मेडल जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है.
पीएम मोदी ने की थी तारीफ
पिछले शुक्रवार को पीएम मोदी पेरिस पैरालंपिक खेलों के मेडल विजेताओं हरविंदर सिंह, कपिल परमार, प्रणव सूरमा, सचिन सरजेराव खिलाड़ी और धरमबीर से फोन पर बात की और उन्हें जीत की बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा था कि खिलाड़ियों का पदक जीतना देश के लिए सबसे बड़ा तोहफा है. उन्होंने खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे कोचों के प्रयासों की भी सराहना की.
भारत ने जीते थे 7 गोल्ड
भारत ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल सहित 29 पदकों के साथ अपने ऐतिहासिक अभियान का समापन किया. भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ पैरालंपिक खेलों के इतिहास में 50 पदकों का आंकड़ा भी पार कर लिया. हाल ही में यह तीसरा मौका है जब भारतीय पैरालंपिक दल देश के ओलंपिक दल से बेहतर प्रदर्शन करेगा. पेरिस में भारतीय ओलंपियनों ने छह मेडल जीते थे.
ये भी पढ़ें: 4,4,6,6,6,4…खूंखार ट्रेविस हेड ने IPL स्टार को दिन में दिखाए तारे, ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने
भारत ने लगाई खास हैट्रिक
इस बार पेरिस में हैट्रिक लगाई गई है क्योंकि भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ियों ने टोक्यो पैरालंपिक में 19 मेडल और 2022 एशियाई पैरा खेलों में 111 मेडल जीते थे. दोनों ही मौकों पर भारतीय ओलंपिक दल से बेहतर प्रदर्शन किया था क्योंकि भारतीय ओलंपिक दल ने टोक्यो में 7 मेडल और पिछले एशियाई खेलों में 107 मेडल जीते थे.
ये भी पढ़ें: अर्श से फर्श पर…खतरनाक बॉलर जीवन गुजारने के लिए कर रहा ये काम, आरसीबी को दिया था ‘धोखा’
नकद पुरस्कार का हुआ ऐलान
खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को पेरिस में संपन्न पैरालंपिक खेलों के जश्न के तौर पर गोल्ड मेडल विजेताओं को 75 लाख रुपये मिलेंगे. सिल्वर मेडल विजेताओं को 50 लाख रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीटों को 30 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की.