Pm narendra modi inspected projects in varanasi kashi vishwanath dham project

admin

Pm narendra modi inspected projects in varanasi kashi vishwanath dham project



वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने वाराणसी (Varanasi) में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया और कहा कि सरकार का प्रयास है कि इस पवित्र शहर के लिए सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा बने. पीएम मोदी ने मंगलवार रात ट्वीट किया, ‘काशी में प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस पवित्र शहर के लिए हमारा प्रयास है कि  सर्वोत्तम संभव बुनियादी ढांचा बने.’ सोमवार रात 12 बजे के बाद निरीक्षण के दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी थे. पीएम मोदी को स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते देखा गया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सोमवार को वाराणसी में ही बीजेपी के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘अभी-अभी काशी में बीजेपी के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ एक  बैठक खत्म हुई है.’ बैठक में शामिल हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि बैठक सोमवार की देर रात तक छह घंटे तक चली. सरमा ने ट्वीट किया, ‘6 घंटे लंबे गहन और गहन विचार-विमर्श के दौरान एक बेहतर भारत के लिए अपने ज्ञान और दृष्टि से हमें परिचित कराने के लिए धन्यवाद नरेंद्र मोदी जी.’
दो दिवसीय दौरे पर हैं पीएमपीएम मोदी फिलहाल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. जहां उन्होंने सोमवार को लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित काशी विश्वनाथ धाम के फेज 1 का उद्घाटन किया.
वहीं मंगलवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पीएम मोदी स्वरवेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री बिहार और नागालैंड के डिप्टी सीएम के साथ असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के एक सम्मेलन में भी भाग लेंगे.

बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह पीएम मोदी के सामने सुशासन पर प्रेजेंटेशन देंगे. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे. उधर, रामलला के दर्शन के लिए भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का 15 दिसंबर को अयोध्या आने का कार्यक्रम है.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी ने आधी रात में किया विकास कार्यों का निरीक्षण

पीएम मोदी आधी रात को फिर पहुंचे काशी विश्वनाथ के द्वार, सीएम योगी भी थे साथ- जानें वजह

मोदीमय हुई शिव की काशी, चारों ओर ‘हर-हर महादेव’ का उद्घोष; ऐसा रहा PM मोदी का पहला दिन

भारत में जब भी औरंगजेब पैदा हुआ, शिवाजी का भी उदय हुआ; पढ़ें काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन समारोह में क्या बोले PM मोदी

काशी में CM योगी बोले- गांधी जी के नाम पर बहुत लोगों ने सत्ता हासिल की, तपस्या आज हुई सार्थक

UP Chunav: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से क्या संदेश देना चाहते हैं पीएम मोदी और भाजपा? 5 प्वाइंट में समझिये

PM मोदी ने गंगा में लगाई डुबकी, बनारस की जनता बोली- आज बम-बम बोल रही है काशी

क्या है काशी विश्वनाथ कॉरिडोर? 5 प्वाइंट्स में समझिए पूरी योजना

जब बनारस की गली में काफिला रोककर बुजुर्ग से PM मोदी ने बंधवाई पगड़ी, देखें Video

काशी विश्वनाथ धाम: 700 करोड़ की लागत, 21 महीने में हुआ तैयार, जानिए कैसे हुआ यह कायाकल्प

CM योगी ने PM मोदी का जताया आभार, कहा- नई काशी की आत्मा पुरातन, मगर काया नवीनतम होगी

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Kashi Vishwanath Dham, Narendra modi, Varanasi news, Yogi adityanath



Source link