प्रयागराज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को संगमनगरी प्रयागराज (Prayagraj) के दौरे पर रहेंगे. करीब दो घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण सम्मलेन (Women Empowerment Coference) में शामिल होंगे. इस दौरान वे जहां महिला सशक्तिकरण का संदेश देंगे वही कई योजनाओं के लाभार्थियों के खाते में रुपये भी ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 75 जिलों से करीब पौने तीन लाख महिलाएं शामिल होंगी. हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इसे पूरी तरह से सरकारी कार्यक्रम बताया है, लेकिन फिर भी विधानसभा चुनाव से पहले इसे राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के नारे से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
त्रिवेणी तट के करीब स्थित परेड मैदान पर आयोजित होने वाले महिला सशक्तीकरण सम्मेलन में करीब पौने तीन लाख महिलाएं शामिल होंगी. यूपी के सभी 75 जिलों से कुल 272468 महिलाओं को बुलाया गया है. 826 ब्लॉक और 58189 ग्राम पंचायतों से महिलाएं बुलाई गई है. सामुदायिक शौचालय केयरटेकर का काम देखने वाली 50772 महिलाएं भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी. समूह सखी की 22210 महिलाएं, बैंक सखी की 6179, बीसी यानी बैंकिंग कॉरस्पॉडेंस सखी का काम करने वाली 54715, 8018 आठ विद्युत सखी और टेक होम राशन से जुड़ी 4040 महिलाएं बुलाई गई हैं. इसके अलावा कन्या सुमंगला योजना की 31600 लाभार्थियों भी आज के कार्यक्रम में शामिल होंगी। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 79500 महिलाएं कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी.
ये है पूरा कार्यक्रम पीएम मोदी दोपहर 12:45 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए दोपहर 1:05 पर परेड मैदान स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे. 1:10 पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. 1:10 से 1:15 तक कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे. दोपहर 1:15 पर मंच पर आएंगे. 1:17 से 1:20 तक स्वागत होगा. 1:20 से 1: 24 तक कार्यक्रम पर बनाई गई लघु फिल्म दिखाई जाएगी. 1:24 से 1:27 तक रिमोट से एक लाख स्वयं सहायता समूह के खाते में 1000 करोड़ रुपए का फंड ट्रांसफर करेंगे. साथ ही 202 टेक होम राशन प्लांट का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश की 101000 बेटियों को कन्या सुमंगला योजना की राशि का फंड ट्रांसफर करेंगे. 1:27 से 1:50 मिनट तक सीएम योगी आदित्यनाथ का भाषण होगा. पीएम मोदी दोपहर 1:50 से 2:20 तक अपना संबोधन करेंगे. दोपहर 2:23 पर पीएम मोदी हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:28 पर हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के जरिए एयरपोर्ट रवाना होंगे. दोपहर 2:48 पर एयरपोर्ट से विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
आपके शहर से (इलाहाबाद)
उत्तर प्रदेश
UP Lekhpal Bharti 2021: यूपी लेखपाल भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द, ये डाक्यूमेंट्स रखें तैयार
Prayagraj में PM मोदी की सभा, होगा महिला शक्ति का प्रदर्शन, 2.50 लाख महिलाएं पहुंचेंगी
UPPSC Engineering Services 2021: आयोग ने uppsc.up.nic.in पर जारी किया परीक्षा का शेड्यूल, जानें कब आयेगा एडमिट कार्ड
Medical Education In UP: उत्तर प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई अब और भी महंगी, सरकार ने बढ़ाई कॉलेजों की फीस
UPTET 2021 New Admit Card: जल्द जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, जानें परीक्षा को लेकर क्या है अपडेट
Allahabad HC recruitment exam: इन पदों पर भर्ती के लिए कल से परीक्षा शुरू, NTA ने दी ये जरुरी सूचना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को प्रयागराज में, सहायता समूहों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 1,000 करोड़ रुपये
UP Weather Updates: बर्फीली हवाओं ने यूपी में बढ़ाई ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
CM योगी एक लाख युवाओं को देंगे मुफ्त टैबलेट-मोबाइल, जानिए कब मिलेगा Students को गिफ्ट
UPHJS 2020 : यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विसेज मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित
UP Pre Board Exams 2022: यूपी 10वीं, 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं जनवरी में, बोर्ड एग्जाम को लेकर ये है अपडेट
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Pm narendra modi, Prayagraj News
Source link