PM Narendra Modi got emotional after meeting 1996 World Cup winning Sri Lankan team | 1996 की विश्व विजेता श्रीलंकाई टीम से मिलकर भावुक हुए पीएम मोदी, जयसूर्या बोले- ‘आपने दिल जीत लिया सर!’

admin

PM Narendra Modi got emotional after meeting 1996 World Cup winning Sri Lankan team | 1996 की विश्व विजेता श्रीलंकाई टीम से मिलकर भावुक हुए पीएम मोदी, जयसूर्या बोले- ‘आपने दिल जीत लिया सर!'



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने श्रीलंका दौरे के दौरान 1996 में विश्व कप जीतने वाली श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए इस मुलाकात की जानकारी दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “क्रिकेट कनेक्ट! 1996 की श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों के साथ बातचीत करके बहुत खुशी हुई, जिसने उस वर्ष विश्व कप जीता था. इस टीम ने अनगिनत खेल प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर खींचा था.
श्रीलंकाई क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी सनत जयसूर्या ने भी क्रिकेट टीम के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर शेयर की. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलने का शानदार अवसर देने के लिए धन्यवाद. यह वास्तव में एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव था. श्रीलंका के लोग हमारे सबसे कठिन समय के दौरान आपके और भारत के लोगों द्वारा दिए गए उदार समर्थन को हमेशा याद रखेंगे. उन्होंने आगे लिखा कि मैंने उत्तर और पूर्व में क्रिकेट को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए जाफना में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री से सम्मानपूर्वक समर्थन का अनुरोध किया. आपके समय, दयालुता और निरंतर मित्रता के लिए एक बार फिर धन्यवाद.
கிரிக்கெட் மூலமான பிணைப்பு!
1996 உலகக் கிண்ணத்தை வெற்றிகொண்ட அன்றைய இலங்கை கிரிக்கட் அணியின் வீரர்களுடன் கலந்துரையாடியமையையிட்டு பெருமகிழ்வடைகின்றேன். இந்த அணியினர் எண்ணற்ற விளையாட்டு இரசிகர்களது மனதைக் கவர்ந்திருந்தனர்! pic.twitter.com/QVm6evt9AB
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2025
वहीं, मीडिया से बात करते हुए जयसूर्या ने कहा कि 1996 की क्रिकेट टीम के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करना एक शानदार अवसर था. हमने कुछ चीजों पर चर्चा की और हमने अपने क्रिकेट के बारे में बात की. यह हमारे लिए एक शानदार बैठक थी और हमारे लिए एक बेहतरीन अनुभव भी था, क्योंकि कुछ चीजें जो हमने सुनी थीं, उनके बारे में पीएम मोदी ने सब कुछ विस्तार से बताया कि उन्होंने भारत के लिए क्या किया.
बता दें कि 2014 के बाद से यह प्रधानमंत्री मोदी की चौथी श्रीलंका यात्रा है. जबकि राष्ट्रपति दिसानायके के पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनका पहला दौरा है. पिछले साल दिसंबर में अपनी पहली आधिकारिक भारत दौरे के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति ने उन्हें इस यात्रा का निमंत्रण दिया था. श्रीलंका पिछले दिसंबर में दिसानायके की भारत की राजकीय यात्रा को नई दिल्ली के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों में एक ‘महत्वपूर्ण क्षण’ मानता है. प्रधानमंत्री मोदी अब पहले नेता हैं जिनकी मेजबानी राष्ट्रपति दिसानायके ने की. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका के सर्वोच्च सम्मान ‘मित्र विभूषण’ से नवाजा गया. राष्ट्रपति दिसानायके ने उन्हें यह सम्मान दिया. यह किसी विदेशी राष्ट्र की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 22वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान है.




Source link