Pm narendra modi dream project millet farming

admin

Pm narendra modi dream project millet farming



रिपोर्ट- सौरभ वर्मा

रायबरेली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मिलेट उत्पाद को बढ़ावा देने की श्रंखला में रायबरेली के किसान आम भूमिका निभा रहे हैं. पीएम मोदी की पहल के बाद संयुक्त राष्ट्र ने पूरी दुनिया में मिलेट अनाज उत्पादन के लिए 2023 में प्रत्येक देश को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.

इसी कड़ी में भारत इस मुहिम में प्रमुख भूमिका निभाते हुए देश भर में इस को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है. मिलेट वैसे तो अंग्रेजी का शब्द है जो बाजरा के लिए इस्तेमाल होता है लेकिन सभी मोटे अनाज जो छोटे बीज होते हैं वह मिलेट की श्रेणी में ही आते हैं.

इसी के तहत सांवां , कोदो ,ज्वार , बाजरा व मक्का जैसे अनाज इसी श्रेणी में आते हैं. पीएम मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने के लिए जिला कृषि विभाग के साथ ही जिले के किसान अहम भूमिका निभा रहे हैं.

कृषि विभाग द्वारा जिले के प्रगतिशील किसानों को हैदराबाद स्थित इंंडियन मिलेट रिसर्च इंस्टीट्यूट में मोटे अनाज की खेती करने के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है. ट्रेनिंग लेकर जिले के छह किसान वापस आ गए है. अब यह किसान गांव-गांव जाकर अन्य किसानों को इसके बारे में जानकारी देंगे और पीएम मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में अहम भूमिका निभाएंगे.

मोटे अनाज से जिले को मिलेगी एक नई पहचानन्यूज 18 लोकल को जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी रविचंद्र प्रकाश ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट मिलेट उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए जिले में जगह-जगह किसान गोष्ठी एवं विभिन्न कार्यक्रमों के तहत किसानों को इसके प्रति प्रेरित किया जा रहा है और साथ ही जिले के 6 प्रगतिशील किसानों को हैदराबाद स्थित इंडियन मिलेट रिसर्च इंस्टिट्यूट से इस मोटे अनाज की खेती करने के बारे में जानकारी हेतु प्रशिक्षित किया गया है.

मिलेट को बढ़ावा देने के लिए हमारे पीएम ने की एक नेक पहल

जनपद के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले किसान रामगोपाल सिंह चंदेल ने बताया कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मिलेट उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए एक नेक पहल की है. हम लोग कृषि वैज्ञानिक दीपक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में इंडियन मिलिट्री रिसर्च इंस्टीट्यूट हैदराबाद मिलेट उत्पादन को बढ़ावा देने लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में गए हुए थे. वहां पर हम लोगों को इसके बारे में गहनता से जानकारी दी गई और हम अभी तक लगभग 1 एकड़ पर खेती करते थे लेकिन अब हम इसे और भी बढ़ाएंगे और अपने जिले के साथ ही अपने देश को मिलेट उत्पादन में नई पहचान दिलाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Modi, Raebareilly News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : February 14, 2023, 11:37 IST



Source link