PM Narendra Modi comment on India-Pakistan cricket rivalry also took best footballer name Lex Fridman podcast | IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान…किसकी क्रिकेट टीम बेहतर? पीएम मोदी ने कर दिया साफ, बताया बेस्ट फुटबॉलर का नाम

admin

PM Narendra Modi comment on India-Pakistan cricket rivalry also took best footballer name Lex Fridman podcast | IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान...किसकी क्रिकेट टीम बेहतर? पीएम मोदी ने कर दिया साफ, बताया बेस्ट फुटबॉलर का नाम



India-Pakistan Cricket: भारत-पाकिसतान की क्रिकेट प्रतिद्वंद्वीता पर सबकी नजरें होती हैं. दोनों ही देश के फैंस अपनी-अपनी टीमों को जीतते देखना चाहते हैं. आईसीसी के बड़े इवेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा अच्छा होता है. हाल ही में दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में भारत ने उसे बुरी तरह हराया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत को अहम बताया. उन्होंने लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट में भारत-पाकिस्तान की  क्रिकेट में प्रतिद्वंद्विता पर अपने विचार शेयर किए.
पीएम ने खेल से जुड़े सवालों के दिए जवाब
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाकर भारत की जीत सुनिश्चित की. पॉडकास्ट में पीएम मोदी से यह पूछा गया कि किसकी टीम बेहतर है तो उन्होंने अपने जवाब से सबकुछ साफ कर दिया.प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि खेलों में पूरी दुनिया को ऊर्जा देने और लोगों को एक साथ लाने की शक्ति ह.  जब यह सवाल आया कि भारत और पाकिस्तान में से किसकी टीम बेहतर है, तो प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्हें खेल की बारीकियां नहीं पता हैं और इस पर केवल विशेषज्ञ ही टिप्पणी कर सकते हैं. हालांकि, पीएम मोदी ने कहा कि कभी-कभी नतीजे खुद ही बोल जाते हैं और यह दर्शाता है कि इस समय भारत की टीम बेहतर है.
ये भी पढ़ें: CSK SWOT Analysis: ऋतुराज के कंधे पर धोनी का हाथ…छठा IPL खिताब जीतने उतरेगी ‘यलो आर्मी’, जानें ताकत और कमजोरी
रिजल्ट सबकुछ बता देते हैं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, ”मुझे लगता है कि खेलों में पूरी दुनिया को ऊर्जा देने की शक्ति है. खेल की भावना विभिन्न देशों के लोगों को एक साथ लाती है. इसलिए मैं कभी नहीं चाहूंगा कि खेलों को बदनाम किया जाए. मेरा मानना ​​है कि खेल मानव विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाते हैं. वे केवल खेल नहीं हैं, वे लोगों को गहरे स्तर पर जोड़ते हैं. अब इस सवाल पर आते हैं कि कौन बेहतर है और कौन नहीं. जब खेल की तकनीक की बात आती है, तो मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं. केवल जो लोग इसमें विशेषज्ञ हैं, वे ही इसका निर्णायक हो सकते हैं. वे ही यह तय कर सकते हैं कि कौन सी टीम सर्वश्रेष्ठ है और कौन से खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ हैं. लेकिन कभी-कभी रिजल्ट खुद ही सब कुछ बता देते हैं. कुछ ही दिन पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ और परिणाम से पता चला कि कौन सी टीम बेहतर थी. इसी से हमें पता चला.”
ये भी पढ़ें: आईपीएल से ठीक पहले BCCI को बड़ा झटका! बुमराह-शमी को फिट करने वाले दिग्गज ने दिया इस्तीफा
सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर कौन?
प्रधानमंत्री से यह भी पूछा गया कि उनकी नजर में सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर कौन है? पीएम मोदी ने कहा कि 80 के दशक में डिएगो माराडोना थे और अब हर कोई लियोनेल मेसी को सर्वश्रेष्ठ मानता है. मेसी ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को 2022 में फुटबॉल विश्व कप में जीत दिलाई थी.



Source link