सीतापुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur Rally) में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला और साथ ही यूपी में भाजपा (BJP) सरकार होने का मतलब बताया. पीएम मोदी ने कहा, ‘यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है, दंगाराज, माफियाराज, गुंडाराज पर बराबर कंट्रोल. यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है, पूजा-पर्वों को मनाने की खुली स्वतंत्रता. यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है, बहनों-बेटियों की मनचलों से सुरक्षा. यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम. यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- केंद्र की योजनाओं पर डबल स्पीड से काम.’
सीतापुर की रैली में पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘जनता का उत्साह बता रहा है कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का ही परचम लहराएगा. सीतापुर के लोगों को अपना ही रिकॉर्ड तोड़ना है.’
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में खंभों के सहारे हवा में चलेंगी बसें- नितिन गडकरी ने किया ऐलान
‘संत रविदास जी की प्रेरणा से चल रही सरकार’
पीएम मोदी ने संत रविदास की जयंती पर उनको याद करते हुए कहा, दशकों से संत रविदास जी के भक्त हर सरकार से मांग करते थे, लेकिन चुनाव आता था, लोग फोटो खिंचाकर निकल जाते थे. भाजपा सरकार वहां, संत रविदास जन्म स्थली विकास परियोजना पर भी तेजी से काम कर रही है. मेरे लिए खुशी की बात है कि मैं उस काशी का सांसद हूं जहां संत रविदास जी का जन्म हुआ. ये भी मेरा सौभाग्य है कि काशी में उनके मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण के पवित्र कार्य के लिए ईश्वर ने मुझे माध्यम बनाया. मुझे उस परिसर को सजाने का मौका मिला. संत रविदास जी की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है. हमारी योजनाओं के केंद्र में गरीब है, दलित-शोषित-पिछड़े-वंचितों का कल्याण है.’
ये भी पढ़ें- जेवर एयरपोर्ट से IGI के बीच मेट्रो का रास्ता हुआ साफ, DMRC ने बताया पूरा रूटमैप
इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा, ‘2017 से पहले यूपी में जिन्होंने सरकार चलाई उन्हें संत रविदास जी से कितनी चिढ़ रही है, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं. संत रविदास जी की प्रेरणा से हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रही है.’
‘किसी गरीब को भूखा न सोना पड़े’
वहीं गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘पूरे कोरोना काल में हमारा एक बात पर ध्यान केंद्रित रहा कि किसी गरीब के घर में ऐसा दिन नहीं आना चाहिए ताकि घर का चूल्हा ना जला हो. गरीब के घर में किसी को भूखा सोना न पड़े इसके लिए हम जागते रहे हैं. गरीब का राशन जो पहले माफिया लूट लेता था, उसका एक-एक दाना आज गरीब के घर पहुंच रहा है. इस पूरे कालखंड में मेरा ये फोकस रहा कि किसी गरीब के घर में ऐसा दिन नहीं आना चाहिए, जिसमें उसके घर का चूल्हा न जले. गरीब को भूखा न सोना पड़े, इसके लिए हम जागते रहे हैं. सरकार ने इस पर 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर रही है. गरीब भले ही किसी भी वर्ग का हो, दलित हो, पिछड़ा हो वो जानता है कि किसने संकट के समय साथ दिया और कौन संकट के समय लापता हो गया था, ये गरीब बराबर जानता है.’
‘जो कानून का राज लाए हैं, हम उनको लाएंगे’
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपकी तरह ही एक गरीब परिवार से आया हूं. मैंने गरीबी के भाषण नहीं सुने, मैं गरीबी जी कर आया हूं. गरीब की जिंदगी क्या होती है, इससे गुजरकर मैं आपके बीच पहुंचा हूं. पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘अब योगी जी की सरकार यूपी के लोगों को, इन दंगाइयों से, अपराधियों से, मुक्ति दिलाने का काम कर रही है. इसलिए आज पूरा यूपी कह रहा है- जो कानून का राज लाए हैं, हम उनको लाएंगे.’
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Pm narendra modi, Sitapur news, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar Pradesh Elections
Source link