Pm mudra yojana in barabanki self employment unemployed youth loan

admin

Pm mudra yojana in barabanki self employment unemployed youth loan



रिपोर्ट-संजय यादव

बाराबंकी जिले में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना बहुत कारगर साबित हो रही है. बेरोजगारों को कम समय में कम ब्याज दर पर लोन मिलने से उनके स्वरोजगार की राह अब आसान हो गयी है. वहीं छोटे व्यापारियों के लिये भी मुद्रा योजना काफी मददगार साबित हो रही है.

बाराबंकी जिले के सौरभ, लक्ष्मी पूनाम सहित कई बेरोजगार युवक और युवतियों ने मुद्रा योजना के तहत लोन प्राप्त कर अपना खुद का व्यवसाय स्थापित किया और खुद रोजगार प्राप्त करने के अलावा कई अन्य बेरोजगार पुरूष और महिलाओं को रोजगार दे रहें है. मुद्रा योजना से बाराबंकी में 800 करोड़ से ऊपर का लोन दिया जा चुका है. यह योजना रोजगार मुहैया कराने का अच्छा माध्यम है.

रविंद्र शाह ने बताया  कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना व्यवसायियों के लिए बहुत कारगर साबित हो रही है. जिसमें 50 हजार से लेकर 10 लाख तक लोन बिना किसी गारंटी के दिया जा रहा है. बाराबंकी जिले में करीब एक हजार लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ मिल चुका है. वहीं कुशल व्यवसाई इसका फायदा भी उठा रहे हैं. इससे अपना व्यवसाय अच्छे से चला रहे हैं.

योजना से जुड़कर महिलाएं हो रही आत्मनिर्भर

मुद्रा योजना से आज महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन रही हैं. एक महिला ने बताया कि मेरी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी. जब इस योजना के बारे में हमें पता चला तो हमने बैंक से लोन लिया और अपना व्यवसाय शुरू किया. जिसमें हमें अच्छा मुनाफा भी मिल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 18:28 IST



Source link