pm modi russia visit 2024 india is sending a great team to the Paris Olympics says pm while addressing indians| Paris Olympics 2024 : ‘सिर्फ क्रिकेट ही नहीं…’, मॉस्को से बोले PM मोदी; पेरिस ओलंपिक जा रहे भारतीयों का यूं बढ़ाया हौसला

admin

pm modi russia visit 2024 india is sending a great team to the Paris Olympics says pm while addressing indians| Paris Olympics 2024 : 'सिर्फ क्रिकेट ही नहीं...', मॉस्को से बोले PM मोदी; पेरिस ओलंपिक जा रहे भारतीयों का यूं बढ़ाया हौसला



PM Modi in Russia : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस दौरे पर हैं. अपने इस दौरे के दूसरे दिन उन्होंने मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने इसी महीने से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक का भी जिक्र किया. उन्होंने इसमें भाग ले रहे भारतीय एथलीटों का हौसला भी बढ़ाया. पीएम ने कहा कि इस बार ओलंपिक में भारतीय अपने ताकत दिखाएंगे. 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चलने वाले इस बार के पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है.
क्या बोले PM मोदी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत पेरिस ओलंपिक में एक बेहतरीन टीम भेज रहा है. आप देखेंगे कि कैसे पूरी टीम और एथलीट अपनी ताकत दिखाएंगे. युवाओं का ये आत्मविश्वास ही भारत की असली पूंजी है और यही युवा शक्ति 21वीं सदी में भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का सबसे बड़ा सामर्थ्य दिखाती है.’ बता दें कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने पेरिस ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों से बातचीत भी की थी.
— ANI (@ANI) July 9, 2024
‘अपना बेस्ट दीजिए’
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से ऑनलाइन बातचीत में कहा था, ‘यह कद काठी का खेल नहीं है, बल्कि टैलेंट का खेल है. विरोधी खिलाड़ी की कद काठी से परेशान हुए बिना अपने टैलेंट पर फोकस रखें और वही रिजल्ट दिलायेगा.’ PM ने आगे कहा, ‘बहुत से लोग सब कुछ जानते हुए भी परीक्षा में गड़बड़ कर देते हैं और उसका कारण है कि परीक्षा पर ध्यान कम होता है और वह अच्छे अंक लाने के दबाव में रहते हैं. आप जीत हार की चिंता मत कीजिये, मेडल आते हैं और नहीं भी आते. इसका दबाव मत लीजिये, लेकिन अपना बेस्ट दीजिये.’
इस बार टूटेंगे सारे रिकॉर्ड – PM
प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि इस बार हमारे एथलीट पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे. उन्होंने कहा, ‘आप अपनी तपस्या से इस स्थान तक पहुंचे हैं. अब देश को खेल के मैदान पर कुछ देने का मौका है. खेल के मैदान में अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाला देश के लिये गौरव लेकर आता है. मुझे विश्वास है कि इस बार पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर हमारे खिलाड़ी आयेंगे.’



Source link