pm modi meets with india athletes returned from paris olympics why neeraj chopra not seen | भारतीय एथलीट्स से मिले PM मोदी, लेकिन नीरज चोपड़ा क्यों नहीं पहुंचे? वजह का हो गया खुलासा

admin

pm modi meets with india athletes returned from paris olympics why neeraj chopra not seen | भारतीय एथलीट्स से मिले PM मोदी, लेकिन नीरज चोपड़ा क्यों नहीं पहुंचे? वजह का हो गया खुलासा



PM Modi With Indian Athletes Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक से लौटे इंडियन एथलीट्स से मुलाकात की है. पीएम 15 अगस्त के शुभ अवसर पर इन एथलीट्स से मिले और उनका हौसला बढ़ाते नजर आए. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीएम मनु भाकर, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों समेत अन्य एथलीट्स से बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, पेरिस में भारत को एकमात्र सिल्वर मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा पीएम से नहीं मिले. इसके पीछे की एक बड़ी वजह सामने आई है.
भारत के खाते में आए 6 मेडल
पेरिस ओलंपिक में भारत को 6 मेडल मिले. शूटिंग में 3, रेसलिंग में 1, हॉकी में 1 और जेवलिन थ्रो में 1. पिछले ओलंपिक में भारत ने 7 मेडल जीते थे, जो किसी भी एडिशन में मिले सबसे ज्यादा मेडल हैं. पेरिस में हुए ओलंपिक में मनु भाकर ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने के साथ भारत की झोली में पहला मेडल डाला. दूसरा ब्रॉन्ज मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने शूटिंग में दिलाया. तीसरा मेडल स्वप्निल कुसाले ने जीता जो ब्रॉन्ज मेडल था. यह मेडल भी शूटिंग में ही मिला. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पिछले ओलंपिक की तरह इस बार भी ब्रॉन्ज जीता. रेसलिंग में अमन सहरावत ने भारत को ब्रॉन्ज दिलाया और आखिरी मेडल (सिल्वर) नीरज चोपड़ा ने दिलाया.
नीरज चोपड़ा ने लगातार जीता मेडल
नीरज चोपड़ा ने लगातार दूसरे ओलंपिक सीजन में मेडल जीता है. उन्होंने टोक्यो में इतिहास रचते हुए भारत को जेवलिन थ्रो में गोल्ड दिलाया था. हालांकि, पेरिस में वह पूरी तरह फिट न होने के चलते इसे दोहरा न सके और 89.45 दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहे. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए 92.97 दूर भाला फेंका और गोल्ड जीता. नीरज चोपड़ा भारत के लिए लगातार दो ओलंपिक सीजन में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट से जुड़ गए हैं. साथ ही जेवलिन थ्रो में लगातार दो ओलंपिक मेडल लेने वाले पहले भारतीय भी बने हैं.
PM से क्यों नहीं मिलने पहुंचे नीरज?
बता दें कि नीरज चोपड़ा सर्जरी कराने के लिए पेरिस से सीधा जर्मनी चले गए हैं. इसके चलते वह भारत नहीं आ सके. पीटीआई से बात करने वाले एक पारिवारिक सूत्र ने बताया, ‘चोपड़ा जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं और उनके कम से कम एक महीने तक वहीं रहने की उम्मीद है.’ पेरिस में भारतीय ओलंपिक संघ के सूत्रों ने भी चोपड़ा के जर्मनी जाने की पुष्टि की है. नीरज चोपड़ा ने पेरिस में सिल्वर मेडल जीतने के बाद बताया था कि थ्रो के दौरान उनका 60-70% ध्यान चोट को संभालने पर था. उनके डॉक्टर ने पिछले साल की वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले सर्जरी की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने आगामी ओलंपिक गेम्स के चलते इसे टाल दिया.



Source link