PM Modi के मन की बात…खास होगा 100वां एपिसोड, मुरादाबाद के सलमान का भी होगा जिक्र

admin

PM Modi के मन की बात...खास होगा 100वां एपिसोड, मुरादाबाद के सलमान का भी होगा जिक्र



रिपोर्ट: पीयूष शर्मा

मुरादाबाद: पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आगामी 30 अप्रैल को 100वां एपिसोड प्रसारित होगा. प्रसार भारती ने इस 100वें प्रसारण को जन-जन तक पहुंचाने और इसके विभिन्न आयामों पर खास आयोजन की तैयारी की है. साथ ही यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित राजभवन में इस अवसर पर एक खास आयोजन भी होगा.

इस कार्यक्रम में राज्य की उन विभूतियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा, जिनकी कामयाबी या उपलब्धियों का जिक्र प्रधानमंत्री मोदी मन की बात के पिछले संस्करण में कर चुके हैं. वहीं इस खास कार्यक्रम में मुरादाबाद के सलमान का भी जिक्र होगा. जिन्होंने विकलांग होकर भी दूसरों के नंगे पांव की चिंता की ओर सस्ती चप्पल बेचने का काम किया. दिव्यांगों को रोजगार भी दिया.

दिव्यांगों को दिया कामसलमान ने बताया कि मैं मुरादाबाद के हमीरपुर में रहता हूं. मैंने अपने ही गांव में डिटर्जेंट बनाने का काम शुरू किया था. साथ ही मैंने स्लीपर बनाने का काम भी शुरू किया था. जिसमें मैंने दिव्यांगों को रोजगार दिया था. उस समय करीब 50 दिव्यांग इस कार्य को करते थे. इसी से प्रेरित होकर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी 23 फरवरी 2020 को मन की बात कार्यक्रम में बातचीत की थी. पीएम मोदी की बातचीत करने के बाद मुझे बहुत अच्छा महसूस हुआ. साथ ही मेरे कारोबार को भी चार चांद लग गए थे.

तब बढ़ा था करोबार, अब बंद है काम  जब पीएम मोदी ने मुझसे बात की थी तो मेरे प्रोडक्ट की चार गुना डिमांड बढ़ गई थी. बताया, मैं अपने आपको देखता था, मैं विकलांग हूं, कमजोर हूं. इसी चीज को देखते हुए मैंने अपने दिव्यांग साथियों का सहारा बनने की ठानी और उन्हें रोजगार देने के लिए डिटर्जेंट बनाने का काम शुरू कर दिया. सलमान ने बताया कि वर्तमान में पैसे की स्थिति ठीक नहीं है, जिसकी वजह से काम बंद है. डीएम से वार्ता की गई है. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही प्रशासन की मदद से उनका काम फिर से शुरू हो जाएगा.

पीएम ने की थी सलमान और गांव की तारीफसलमान ने बताया कि पीएम मोदी ने बातचीत करते समय मेरे गांव की तारीफ की थी. साथ ही मेरे प्रोडक्ट की भी उन्होंने तारीफ की थी. बताया कि अब आगामी 30 अप्रैल को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर मेरे पास लेटर आया हुआ है. 25 अप्रैल को मुझे दिल्ली जाना है. इसके साथ ही दिल्ली से लखनऊ के लिए निकलना है. 30 अप्रैल को पीएम मोदी क्या बात करेंगे. इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं है. साथ ही मंदी की समस्या से जूझ रहे सलमान का कहना है कि प्रशासन के कुछ लोगों से वह मिले हैं. उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उनका काम पुनः शुरू हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mann Ki Baat, Moradabad News, PM Modi, UP newsFIRST PUBLISHED : April 19, 2023, 21:03 IST



Source link