Pm modi kanpur visit pm narendra modi to visit kanpur on 28th december kanour metro up news

admin

Pm modi kanpur visit pm narendra modi to visit kanpur on 28th december kanour metro up news



कानपुर: उत्तर प्रदेश में चुनावी (UP Chunav) माहौल गर्म है और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Kanpur Visit) के कानपुर दौरे को लेकर प्रशासन से लेकर भाजपाइयों ने अपनी कमर कस ली है. पीएम मोदी मेट्रो के उद्घाटन से लेकर कानपुर को करोड़ों की सौगात देने आ रहे हैं. कानपुर (Kanpur News) में वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे. रैली में भीड़ जुटाने को लेकर भाजपावाले पूरी तरह से तैयारियों में जुट चुके हैं. कानपुर मंडल से लाभार्थियों को लाने के लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है और बसों का इंतजाम भी कर दिया गया है. माना जा रहा है कि 28 दिसंबर को जब पीएम मोदी कानपुर आएंगे तो न केवल मेट्रो का उद्घाटन करेंगे, बल्कि कानपुर को करोड़ों रुपए की सौगात भी देंगे.
दरअसल, पहले फेज की मेट्रो का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर पहुंच रहे हैं. कानपुर वालों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही कानपुर के भीतर मेट्रो के पहले चरण की शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद पहले फेज के मेट्रो का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर करेंगे और इसके लिए मेट्रो डिपो में प्रधानमंत्री के आगमन के हिसाब से सारी चीजें तैयार की जा रही हैं. वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे.
कानपुर में कार्यक्रम स्थल में पार्किंग की व्यवस्था भी समुचित की गई है और मास्क, शारीरिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए भी व्यवस्था की गई है. माना जा रहा है कि करीब 68000 लाभार्थी को कानपुर रैली के दौरान लाभान्वित किया जाएगा. यह लाभार्थी औरैया, कन्नौज, फतेहपुर, कानपुर देहात व अन्य जिलों से आएंगे. कानपुर में निराला नगर मैदान में प्रधानमंत्री पहले भी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं और एक बार फिर कानपुर के दौरे पर प्रधानमंत्री इसी मैदान पर आने वाले हैं, जिसको लेकर भाजपा ही काफी उत्साहित है.
भले ही यह चुनावी रैली ना हो मगर इस कार्यक्रम को रैली के रूप में ही देखा जा रहा है. जिला प्रशासन ने भी अपनी कमर पूरी कर ली है सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंच को वाटर प्रूफ बनाया जा रहा है. भाजपा के विधायक सुरेंद्र मैथानी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी उनके क्षेत्र में आ रहे हैं, जो उनके लिए सौभाग्य की बात है. प्रधानमंत्री मोदी यहां बहुउद्देशीय पाइपलाइन का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे, जो कि 350 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन है. इस पाइपलाइन के उद्घाटन के बाद कानपुर के आसपास के जिलों के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश को पेट्रोल व डीजल की किल्लत पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी. वहीं रेलवे को भी 10 करोड़ मालभाड़ा भी मिलेगा.
कानपुर मेट्रो का पूरा खाकापीएम मोदी मेट्रो के फेज वन को भी हरी झंडी दिखाएंगे. शुरुआती दौर में आईआईटी कानपुर से मोतीझील तक 9 किलोमीटर दूरी तक मेट्रो दौड़ेगी, जिसमें 9 स्टेशन होंगे. कानपुर में फिलहाल तीन डिब्बों की एक मेट्रो ट्रेन होगी. इस तरह की कुल छह मेट्रो ट्रेन को 28 दिसंबर से प्रधानमंत्री के हरी झंडी दिखाने के बाद से कानपुर वासियों के लिए चालू कर दिया जाएगा. कानपुर मेट्रो परियोजना की अनुमानित लागत 11,076.48 करोड़ रुपये है. इस परियोजना के पांच साल में पूरा होने की उम्मीद है. नई मेट्रो रेल परियोजना से करीब 40 लाख लोगों के लाभान्वित होने की उम्मीद जताई जा रही है.

आपके शहर से (कानपुर)

उत्तर प्रदेश

मेट्रो, पाइपलाइन और 68000 लाभार्थियों को फायदा, सौगातों की बौछार करने 28 दिसंबर को कानपुर आएंगे पीएम मोदी

Kanpur IT Raid on Piyush Jain: कौन हैं कानपुर के ‘धनकुबेर’ पीयूष जैन, जिनके घर से मिले कैश ही कैश, क्या हैं आरोप, जानें सबकुछ

Kanpur IT Raid: 36 घंटे, 27 अफसर, 19 मशीनें…नोट गिनते-गिनते छूटे पसीने, जानें कारोबारी पीयूष जैन के घर से कितने पैसे मिले

अब नहीं टूटेगी कनपुरियों की सांसों की डोर, हैलेट में हवा से तैयार की जा रही ऑक्सीजन

Kanpur IT Raids: कारोबारी के घर 160 करोड़ के बाद तहखाना भी मिला! पैसे गिनते-गिनते थके अफसर, मशीन भी हो जा रही गर्म

तुम्हें कौन बचाएगा, अल्लाह नेस्तनाबूद करेगा…ओवैसी की किस धमकी से मचा बवाल, महादेव का नाम ले BJP ने घेरा

IT Raid: कानपुर में 2 कारोबारियों पर आयकर विभाग का एक्शन,160 करोड़ बरामद, मशीन से पैसे गिन रही टीम

कानपुर की आर्डनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री (ओईएफ) ने इलाज के लिए तैयार किया एंटी बैक्टीरियल टेंट,जानिए खासियत 

IIT कानपुर का दावा, फरवरी के पहले हफ्ते में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर, नहीं लगाना पड़ेगा लॉकडाउन

UP: सीएम योगी ने दिए आदेश, कहा- क्रिसमस और नए साल के जश्न पर बरती जाए सख्ती

Raid: अब इत्र व्यवसायी के Income Tax का छापा, बड़ी मात्रा में कैश बरामद

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur news, PM Modi, Uttar pradesh news



Source link