अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. वाराणसी दौरे के दौरान पीएम मोदी ने अपने काफिले को किनारे कर एम्बुलेंस को रास्ता दिया और वाराणसी के लोगों का दिल जीत लिया. दरसअल, वाराणसी एयरपोर्ट पर आगमन के बाद सड़क मार्ग से पीएम मोदी नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल जा रहे थे. इस दौरान जैसे ही उनका काफिला वाराणसी के गिलट बाजार इलाके से गुजर रहे थे तभी पीछे से एम्बुलेंस या गई. जिसके बाद पीएम मोदी ने काफिला एम्बुलेंस को पास दिया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता मोदी मोदी के नारे भी लगाते रहें.
पीएम मोदी के इस कदम के बाद हर ओर उनकी दरियादिली और इस ऐतिहासिक कदम की चर्चा हो रही है. बीजेपी कार्यकर्ता रीना पात्रों ने बताया कि वीवीआईपी प्रोटोकॉल में एम्बुलेंस को रास्ता देना यह बताता है कि पीएम मोदी हर किसी की चिंता करते है और उनकी नजर हर छोटी-बड़ी चीजों पर बारीकी से रहती है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया फूलों से स्वागतबताते चलें कि वाराणसी एयरपोर्ट से छोटा कटिंग मेमोरियल के बीच पीएम मोदी के आगमन के दौरान पूरे रास्ते पुष्प वर्षा कर बीजेपी कार्यकर्ताओं और काशीवासियों ने उनका स्वागत किया. जानकारी के मुताबिक पीएम के स्वागत में करीब 10 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल हुआ.
वाराणसी को मिलेगी 19 हजार करोड़ की सौगातदो दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी वाराणसी को 19 हजार करोड़ की सौगात देंगे. इसके अलावा वो काशी तमिल संगमम-2 में शामिल होंगे और स्वर्वेद मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम के साथ जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे.इस जनसभा में 1 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता जुटेंगे.
.Tags: Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : December 17, 2023, 17:43 IST
Source link