Last Updated:April 11, 2025, 07:30 ISTPM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर 3884 करोड़ की 44 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वागत करेंगे. सुरक्षा के लिए चार हजार पुलिस बल तैनात रहेगा. म…और पढ़ेंपीएम मोदी गुरुवार को वाराणसी दौरे पर रहेंगे . (Image:PTI)हाइलाइट्सPM मोदी वाराणसी दौरे पर 3884 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे.सुरक्षा के लिए चार हजार पुलिस बल तैनात रहेगा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वागत करेंगे.वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एकदिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरे के साथ ही प्रधानमंत्री काशी दौरे का अर्धशतक भी लगा लेंगे। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए काशी भी सजधज कर तैयार है. पूरे शहर को पोस्टरों और झालर लाइट्स से सजाया गया हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद प्रधानमंत्री स्वागत करने के लिए वाराणसी में मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी की जनता को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे. वे मेहंदीगंज में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 10:00 बजे मेहंदीगंज जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे. इस दौरान वे लगभग 3884 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री 1629 करोड़ की 19 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे और 2255 करोड़ की 25 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. कुल मिलाकर, वे 44 योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए चार हजार पुलिस बल तैनात रहेगा और जमीन से आकाश तक निगरानी की जाएगी. एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा. प्रधानमंत्री तीन वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करेंगे. इसके अलावा, वे 650 करोड़ के NH31 टनल का शिलान्यास करेंगे और पुलिस कर्मियों के लिए ट्रांजिट हॉस्टल का तोहफा देंगे. मडुआडीह और भिखारीपुर फ्लाईओवर का भी शिलान्यास करेंगे.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :April 11, 2025, 07:30 ISThomeuttar-pradeshआज वाराणसी दौरे का अर्धशतक लगाएंगे PM मोदी, स्वागत को सजधज कर तैयार काशी