काशी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) से पहले करीब दस दिन में दूसरी बार वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ( PM Modi in Kashi) ने काशी को करोड़ों रुपए की सौगात दी. प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने करीब 870.16 करोड़ से अधिक लागत वाली 22 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया और करखियांव में बनास डेयरी समेत 1225.51 करोड़ की पांच परियोजनाओं की नींव रखी. इस दौरान पीएम मोदी ने गाय, गोबर से लेकर भैंस तक का जिक्र किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि पूरा क्षेत्र आज किसानों और पशुपालकों के लिए बहुत बड़े कार्यक्रम का साक्षी बना है. सरकार डेयरी सेक्टर को मजबूत करने के लिए काम कर रही है.
पीएम मोदी ने बगैर किसी पार्टी का नाम लिए विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि हमारे यहां गाय की बात करना, गोबरधन की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है. गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए गाय, माता है, पूजनीय है. गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज भारत हर साल लगभग साढ़े 8 लाख करोड़ रुपये का दूध उत्पादन करता है। ये राशि जितना भारत में गेहूं और चावल का उत्पादन होता है, उसकी कीमत से भी कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा कि भारत के डेयरी सेक्टर को मजबूत करना आज हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। इसी कड़ी में आज यहां बनास काशी संकुल का शिलान्यास किया गया है
विपक्ष पर प्रहार करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे यहां कहा जाता था कि किसके दरवाजे पर कितने खूंटे हैं, इसे लेकर स्पर्धा रहती थी, लेकिन बहुत लंबे समय तक इस सेक्टर को जो समर्थन मिलना चाहिए था, वो पहले की सरकारों में नहीं मिला. हमारी सरकार देशभर में इस स्थिति को बदल रही है. डबल इंजन की हमारी सरकार पूरी ईमानदारी और शक्ति से किसानों और पशुपालकों का साथ दे रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब काशी के, यूपी के विकास में, डबल इंजन की डबल शक्ति की बात करता हूं तो कुछ लोगों को कष्ट ज्यादा ही हो जाता है. ये वो लोग हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश को सिर्फ जाति, मजहब, पंथ के चश्मे से ही देखा. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भाषा भी उनके सिलेबस, उनकी डिक्शनरी से बाहर है. उनके सिलेबस में, उनकी डिक्शनरी में, उनकी सोच में है- माफियावाद, परिवारवाद. उनके सिलेबस में है- घरों-जमीनों पर अवैध कब्जा.
उन्होंने कहा कि हम यूपी में विरासत को भी बढ़ा रहे हैं, यूपी का विकास भी कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ अपना स्वार्थ सोचने वालों को यूपी का विकास पसंद नहीं आ रहा है. हालात तो ये हैं कि इन लोगों को पूर्वांचल के विकास से, बाबा विश्वनाथ धाम से भी आपत्ति होने लगी है. उत्तर प्रदेश को दशकों पीछे धकेलने वाले इन लोगों की नाराजगी अभी और बढ़ेगी, जिस तरह पूरे यूपी के लोग हमें आशीर्वाद दे रहे हैं और जैसे-जैसे आशीर्वाद बढ़ता जाता है, उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचेगा.
आपके शहर से (वाराणसी)
उत्तर प्रदेश
PM Modi in Varanasi: काशी को मिलेगी जाम से मुक्ति, सीएम योगी आदित्यनाथ की इस योजना का आज होगा लोकार्पण
Gold Rates Today: लखनऊ से कानपुर तक सोने की चमक बरकरार, जानें यूपी के इन शहरों में आज के Gold Price
Cristmas 2021: काशी का सबसे अनोखा चर्च,भोजपुरी में होती है प्रार्थना
Varanasi News: काशी में लोकरंग उत्सव का धूमधाम से हुआ आगाज,देश भर के 500 कलाकार दे रहें हैं प्रस्तुति
UP News: पीएम नरेंद्र मोदी का काशी दौरा आज, एक लाख किसानों से सीधे करेंगे संवाद
UPTET Exam 2021: 23 जनवरी 2022 को आयोजित होगी UPTET 2021 की परीक्षा, नोटिफिकेशन जारी
अब आसमान में घूमते हुए करिए काशी दर्शन, बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे खास शहर, जानें कैसे…
45 मीटर की ऊंचाई से 4 KM तक अब असल में दिखेगी काशी की भव्यता, जानें PM मोदी के इस प्रोजेक्ट की हर जानकारी
गुजरात की तर्ज पर पूर्वांचल में PM नरेंद्र मोदी करेंगे दुग्ध क्रांति का आगाज, कैसे बढ़ेगी किसानों की आय, पढ़िए खबर
Varanasi News:-काशी में शीतलहर से भगवान को भी लगने लगी ठंड
Christmas 2021:-देखिए काशी का अनोखा चर्च,बाइबिल और गीता के श्लोक के साथ देता है सर्व धर्म सम्भाव का संदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kashi, PM Modi, Varanasi news
Source link