PM Modi Phone Call Neeraj Chopra Video : नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल जीता. ओलंपिक में यह उनका लगातार दूसरा मेडल है. टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने इतिहास रचते हुए अपनी झोली में गोल्ड डाला था. हालांकि, इस बार वह अपने गोल्ड को डिफेंड नहीं कर पाए. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड 92.97 मीटर का फेंक गोल्ड अपने नाम किया. नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने नीरज से फोन कॉल के जरिए बात भी की.
‘फिर देश का नाम रोशन किया…’
प्रधानमंत्री मोदी ने फोन पर नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल जीतने की बधाई देते हुए कहा, ‘आपने एक बार फिर हमारे देश नाम रोशन किया है और भारत के लोग कल रात आपको बड़ी उम्मीद से देख रहे थे.’ पीएम ने आगे कहा, ‘आपने बहुत अच्छा किया है और पिछली बार भी मैंने आपके खेल की तारीफ की थी.’ प्रधानमंत्री ने नीरज की मां की भी उनकी खेल भावना की सराहना की. सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज की मां ने कहा था कि सिल्वर से भी हम खुश हैं.
— ANI (@ANI) August 9, 2024
नदीम को लेकर दिया दिल जीतने वाला बयान
नीरज चोपड़ा की मां सरोज ने कहा था, ‘हम सिल्वर मेडल से खुश हैं. जिसने गोल्ड मेडल जीता, वह भी हमारे बेटे जैसा है. वह (नीरज) चोटिल था, इसलिए हम उसके प्रदर्शन से खुश हैं.’ प्रधानमंत्री ने नीरज से उनके एडक्टर की समस्या के बारे में भी पूछा जो पेरिस में होने वाले इस इवेंट से पहले उन्हें परेशान कर रही थी. बता दें कि इस साल जून में नीरज ने कहा था कि वह अपनी चोट से निपटने के लिए डॉक्टरों से सलाह लेना चाहते हैं.