PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्‍मदिन की काशी में धूम, अस्सी घाट पर हुई विशेष गंगा आरती

admin

PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्‍मदिन की काशी में धूम, अस्सी घाट पर हुई विशेष गंगा आरती



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन की तैयारियां जोरों पर हैं. आज (17 सितंबर) को देशभर में बीजेपी कार्यकर्ता उनका जन्मदिन मनाएंगे. वहीं, पीएम के 73वें जन्मदिन से पहले काशी में गजब का उत्साह देखने को मिला. काशी के लोगों ने अपने सांसद के लिए सुबह विशेष हवन और पूजा की. इसके बाद शाम को उनकी दीर्घायु की कामना के लिए विशेष गंगा आरती का आयोजन हुआ.

दरअसल काशी के अस्सी घाट पर अर्चकों ने पीएम मोदी की तस्वीर लेकर मां गंगा का पूजन किया. इसके साथ पीएम दीर्घायु के लिए बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से कामना की. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा घाट गूंज उठा.

पुराने स्वरूप में लौटेगा अस्सी घाटजय मां गंगा सेवा समिति से जुड़े विकास पांडेय ने बताया कि पीएम मोदी के दीर्घायु की कामना से आज विशेष आरती का आयोजन किया गया है. इसके साथ ही अस्सी घाट के तीर्थ पुरोहित बलराम मिश्रा ने घाट की सफाई का संकल्प भी लिया है. जिसे सभी पंडे और पुजारी मिलकर पूरा करेंगे. घाटों पर पूजा अनुष्ठान के बाद हर दिन पंडे और पुरोहित घाटों पर श्रमदान करके जिस तरह पीएम मोदी ने अस्सी घाट की सफाई कर उसे चमचमाया था, उसी पुराने स्वरूप में अस्सी घाट को वापस लाएंगे.

सेवा पखवाड़ा के तहत लगेगा मेगा शिविरबीजेपी के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि 17 सितंबर को पीएम के जन्मदिन पर मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शिवपुर स्थित जमुना सेवा सदन अस्पताल में किया जा रहा है. इस मेगा कैम्प में फ्री में जांच के साथ चिकित्सीय परामर्श और दवाएं दी जाएगी. यूपी के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु गुरु इसका शुभारंभ करेंगे. सुबह 8 बजे से इसकी शुरुआत होगी.
.Tags: Local18, MP Narendra Modi, Narendra modi birthday, PM Modi Birthday Special, Varanasi Ganga AartiFIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 07:35 IST



Source link