PM मोदी से पहले कानपुर मेट्रो में सवार हुए CM योगी, 24 को कटेगा इन पांच अंडरग्राउंड स्टेशनों का फीता

admin

जिले में सजा क्रिकेट का रण, करौली रेड टीम से ने 104 रन से जीता मुकाबला

Last Updated:April 20, 2025, 21:06 ISTCM Yogi in Kanpur Metro : प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को कानपुर में पांच भूमिगत मेट्रो स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने आज खुद कानपुर पहुंचे…और पढ़ेंX

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथहाइलाइट्सPM मोदी 24 अप्रैल को पांच स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे.मुख्यमंत्री योगी ने मेट्रो सफर कर तैयारियों का जायजा लिया.मोती झील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो सेवा शुरू होगी.CM Yogi in Metro/कानपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर के लोगों को पांच भूमिगत मेट्रो स्टेशनों का तोहफा देने आएंगे. 25 अप्रैल से यहां मेट्रो का सफर कानपुर सेंट्रल तक किया जा सकेगा. ये पांचों भूमिगत मेट्रो स्टेशन मोती झील से कानपुर सेंट्रल तक बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे. उन्होंने पीएम मोदी के दौरे के पहले खुद मेट्रो में बैठकर सफर किया. इस दौरान कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने नयागंज मेट्रो स्टेशन से रावतपुर तक मेट्रो ट्रेन में सफर किया और सुविधाओं को देखा.

कहां से कहां तक

कानपुर में मेट्रो सेवा का दायरा अब और बढ़ने वाला है. 24 अप्रैल को मेट्रो सेवा का विस्तार मोती झील से कानपुर सेंट्रल तक किया जाएगा. इसी को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कानपुर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री दोपहर करीब 2:45 बजे नयागंज मेट्रो स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने पहले स्टेशन का निरीक्षण किया और फिर ट्रेन में बैठकर रावतपुर स्टेशन तक गए. इस दौरान उनके साथ यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार मौजूद थे. उन्होंने मुख्यमंत्री को पूरी मेट्रो परियोजना के बारे में जानकारी दी.

मुख्यमंत्री को बताया गया कि आईआईटी से नौबस्ता तक बनने वाले कॉरिडोर-1 के तहत अभी तक आईआईटी से मोती झील तक मेट्रो चल रही थी. 24 अप्रैल से मोती झील से कानपुर सेंट्रल तक मेट्रो सेवा शुरू होगी. इससे कुल 14 स्टेशन हो जाएंगे और शहर के लोगों को आसान, सुरक्षित और तेज सफर मिलेगा. मुख्यमंत्री ने मेट्रो की तारीफ की और कहा कि ये ट्रेनें शहर के विकास में बड़ा कदम साबित होंगी. उन्होंने यूपीएमआरसी की टीम को इस काम के लिए बधाई भी दी.

दुल्हन की तरह सज रहा 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर आ रहे हैं. इस दौरान वे कानपुर मेट्रो का सफर भी कर सकते हैं. इसे लेकर कानपुर मेट्रो अपनी तैयारियों में जुटा है. सभी स्टेशनों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. सारे इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं ताकि कोई भी कमी न रह पाए.
Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 20, 2025, 21:03 ISThomeuttar-pradeshPM मोदी से पहले कानपुर मेट्रो में सवार हुए CM योगी, 24 को कटेगा इनका फीता

Source link