PM मोदी लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत को कल दिखाएंगे हरी झंडी, बस्ती में स्वागत की तैयारी में जुटे अधिकारी

admin

PM मोदी लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत को कल दिखाएंगे हरी झंडी, बस्ती में स्वागत की तैयारी में जुटे अधिकारी



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/ बस्ती: केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी ट्रेन वंदे भारत शुक्रवार को बस्ती आएगी, जिसको लेकर बस्ती रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. बस्ती रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है. जगह-जगह साफ सफाई और रंगाई-पुताई भी हो रही है. स्टेशन अधीक्षक बस्ती नसीम अहमद ने बताया कि कल वन्दे भारत ट्रेन के आने को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं, बचे हुए कार्य कराए जा रहे हैं.

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल गोरखपुर से 3:30 पीएम पर वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. उसके बाद यह ट्रेन 4: 30 पीएम पर बस्ती रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी, कल यह ट्रेन बस्ती रेलवे स्टेशन पर लगभग 10 मिनट की स्टॉपेज लेगी तो वही नॉर्मल डेज में यह बस्ती स्टेशन पर 2 मिनट तक रूकेगी.

जानें लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत की टाइमिंगवंदे भारत ट्रेन शनिवार को छोड़कर हफ्ते में छः दिन चलेगी, यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर चलेगी जो बस्ती रेलवे स्टेशन पर 6:52 मिनट पर पहुंचेगी, जहां इसका दो मिनट का स्टॉपेज होगा, उसके बाद ये ट्रेन अयोध्या होते हुए 10 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ के एनईआर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी, सुबह के समय में वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों को रेलवे की तरफ से नाश्ते का इंतजाम किया गया है. उसके बाद लखनऊ से यह ट्रेन शाम 7 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी जो अयोध्या के रास्ते बस्ती रेलवे स्टेशन पर रात 10 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी, दो मिनट स्टॉपेज के बाद फिर यह ट्रेन बस्ती से 10 बजकर 32 मिनट पर चलकर रात 11 बजकर 25 मिनट पर गोरखपुर जंक्शन पहुंचेगी, जिसमें रात के डिनर की भी व्यवस्था होगी.

जानिए कितने रहेंगी सीटें और किरायाट्रैफिक इंस्पेक्टर ए एम त्रिपाठी ने बताया कि इस ट्रेन में 8 कोच होंगे, जिसमें से 7 कोच चेयर कार के होंगे और हर कोच में 78 सीट होंगी. वहीं, एक एग्जीक्यूटिव कोच होगा, जिसमे 180 डिग्री मूविंग चेयर होंगे, जिसकी संख्या 56 होगी. साथ ही बस्ती से लखनऊ तक के चेयरकार का किराया 785 रुपए है. तो वहीं लखनऊ से बस्ती का किराया 900 रुपए है, बस्ती से लखनऊ तक का एग्जीक्यूटिव कोच का किराया 1460 रुपए है तो लखनऊ से बस्ती तक का किराया 1565 रुपए है.
.Tags: Basti news, Latest hindi news, Local18, UP news, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 17:21 IST



Source link