नोएडा. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) की एक रिपोर्ट से पता चला है कि नोएडा के स्पोर्ट्स सिटी (Noida Sports City) के लिए 4,500 करोड़ रुपये के भूखंड उन संस्थाओं को आवंटित किए गए थे जो निर्धारित कुल मूल्य, कारोबार या पिछले अनुभव के तकनीकी पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करते थे. उत्तर प्रदेश सरकार के ’न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Noida) में भूमि अधिग्रहण और संपत्तियों के आवंटन’ पर कैग की प्रदर्शन ऑडिट रिपोर्ट शुक्रवार को विधानसभा में पेश की गई. इसमें यह भी कहा गया है कि स्पोर्ट्स सिटी योजना बिना मंजूरी के शुरू की गई थी.
न्यू ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) ने 2011-16 के दौरान चार खेल शहरों के एकीकृत विकास के लिए 33.44 लाख वर्गमीटर माप के चार भूखंड आवंटित किए, ताकि राष्ट्रीय खेलों, राष्ट्रमंडल खेल और एशियाड खेल जैसे प्रमुख खेलों का आयोजन किया जा सके. ऑडिट से पता चला है कि वर्ष 2008 में पहली स्पोर्ट्स सिटी योजना की शुरुआत के समय मास्टर प्लान-2021 में स्पोर्ट्स सिटी की कोई श्रेणी नहीं थी. इसे मास्टर प्लान -2031 में शामिल किया गया था, जिसे 2011 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुमोदित किया गया था.
विस्तृत विनिर्देशों की आवश्यकता थीकैग ने कहा, ’कल्पित स्पोर्ट्स सिटी अवसंरचना संबंधी परियोजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए गंभीर डेवलपर की भागीदारी के साथ सुविधाओं के लिए विस्तृत विनिर्देशों की आवश्यकता थी. हालांकि, नोएडा इच्छित स्पोर्ट्स अवसंरचना के स्तर के लिए कोई विनिर्देश या मानक निर्धारित करने में विफल रहा.’ इसमें कहा गया है, ’डेवलपर के लिए निर्दिष्ट तकनीकी पात्रता मानदंड खेल के बुनियादी ढांचे के विकास के बजाय भू-संपदा के विकास पर आधारित थे.’
तकनीकी पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करते थेरिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा, 80 करोड़ रुपये से 125 करोड़ रुपये कुल मूल्य के तकनीकी पात्रता मानदंड भी स्पोर्ट्स सिटी भूखंडों के मूल्य के अनुरूप नहीं थे, जो कि 837 करोड़ रुपये से 2,264 करोड़ रुपये के बीच था. इसमें कहा गया कि चार आवंटन में से तीन में, 25 लाख वर्गमीटर से अधिक के क्षेत्र वाले 4,500 करोड़ रुपये के भूखंड अयोग्य संस्थाओं को आवंटित किए गए थे, जो निर्धारित कुल मूल्य, कारोबार या पिछले अनुभव के तकनीकी पात्रता मानदंडों को पूरा नहीं करते थे.
जिम्मेदारी के लिए एक स्पष्ट मामला हैलेखा-जोखा में कहा गया है कि विश्वस्तरीय खेल बुनियादी ढांचे के निर्माण के प्राथमिक लक्ष्य पर ’बहुत कम ध्यान’ दिया गया और ’परिणामस्वरूप, प्रारंभिक योजना के आठ साल बाद भी अब तक (दिसंबर 2019) इन स्पोर्ट्स सिटी भूखंडों में कोई खेल सुविधा विकसित नहीं हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह नोएडा प्राधिकरण की ओर से कार्रवाई के लिए सरकार द्वारा तय की जाने वाली जिम्मेदारी के लिए एक स्पष्ट मामला है.
आपके शहर से (नोएडा)
उत्तर प्रदेश
CAG रिपोर्ट में खुलासा: नोएडा स्पोर्ट्स सिटी के लिए अपात्र संस्थाओं को आवंटित किए गए 4,500 करोड़ के भूखंड
Noida News: अम्रपाली सोसायटी में काम करते वक्त ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत
नोएडा: भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, मरने वालों में 9वीं कक्षा का छात्र भी
नोएडा में एक्टिव हुई पुलिस तो पकड़े गए 14 बदमाश, किसी के पास से गांजा तो कहीं मिली शराब
ठंड में करा दिया दूल्हे को गर्मी का अहसास, दहेज मांगा तो मंडप में ही हो गई जमकर पिटाई, देखें Viral Video
मुंह पर ऑक्सिजन का मास्क और पीठ पर पौधों से भरा डब्बा लेकर जानिए क्यों घूमता है नोएडा का ये ‘TREE BOY’
Noida news bulletin:-बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छा मौका लेकर आ रहा जिला प्रशासन,ऐसे उठाए लाभ के साथ देखें अन्य खबरें.
Omicron के दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे केस, आपात स्थिति से निपटने को तैयार ITBP के अस्पताल
दिल्ली में बढ़ी Omicron की दहशत, कुल मरीज हुए 22, पढ़ें 10 बड़ी खबरें
Twin tower: नोएडा के ट्विन टावर को गिराने का रास्ता साफ, वाटरफॉल इम्प्लोजन तकनीक बनेगी मददगार
बड़ी सौगातः ग्रेटर नोएडा में जनवरी से चलेंगी सिटी बसें, जानिए 5 रूट में कहां है आपका घर-ऑफिस
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: CAG Report, Noida news, Uttar pradesh news
Source link