प्लेटफॉर्म पर थैला टांगे खड़े थे 2 युवक, GRP ने कहा- ‘तलाशी तो देनी ही होगी’, फिर जो मिला, फटी रह गई आंखें – 2 men standing at prayagraj railway station with black colour bag grp team inspected on suspicion found 10 turtles Indian railways weird news

admin

प्लेटफॉर्म पर थैला टांगे खड़े थे 2 युवक, GRP ने कहा- 'तलाशी तो देनी ही होगी', फिर जो मिला, फटी रह गई आंखें - 2 men standing at prayagraj railway station with black colour bag grp team inspected on suspicion found 10 turtles Indian railways weird news

प्रयागराज. प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर जीआरपी ने दो झोलों में रखे गए 10 कछुओं को बरामद कर तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जीआरपी एसपी अभिषेक यादव ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जीआरपी टीम प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर गश्त में थी. इस दौरान टीम को दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे. पूछताछ के बाद उनके दो झोलों में से 10 कछुए बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान राज्य के अमेठी जिले के रहने वाले गुड्डू कंजड़ एवं आकाश कंजड़ के रूप में हुई है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को फॉरेस्ट इंस्पेक्टर शिवदत्त एवं कपिलदेव को सौंप दिया गया है.

फॉरेस्ट इंस्पेक्टर कपिलदेव ने कहा, ‘पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इन्हें सुल्तानपुर में एक व्यक्ति ने ये कछुए सौंपे और बिहार के भागलपुर पहुंचाने को कहा था. दोनों को इस काम के लिए 1500-1500 रुपये मिले थे.’

रात में 2 युवकों के साथ जंगल में घूमने गई महिला, बनाए संबंध, फिर जो हुआ, सिहर गई पुलिस

प्रयागराज के डीएफओ अरविंद यादव ने बताया कि ये इंडियन सॉफ्टशेल प्रजाति के कछुए हैं जो अनुसूची एक में शामिल हैं. स्वच्छ पानी वाले जलाशयों में पाए जाते हैं. यादव ने बताया कि इन कछुओं को कोर्ट में साक्ष्य के तौर पर पेश करने के बाद प्रयागराज में साफ पानी वाले जलाशयों में छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

बार-बार पड़ोसी के घर जाती थी पत्नी, पति को हुआ शक, सच्चाई जान उड़ गए होश, और फिर…

दो शराब तस्कर गिरफ्तार प्रयागराज जंक्शन पर जीआरपी ने गुरुवार को ही दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया. दोपहर में प्लेटफॉर्म नंबर पर तीन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी को दो व्यक्ति संदिग्ध दिखे. दोनों ट्रॉली बैग लिए हुए थे. जीआरपी ने दोनों से तलाशी देने को कहा. ट्रॉली बैग में भारी मात्रा में शराब के ट्रेटा पाउच और शीशियां मिलीं. जाआरपी ने शराब तस्कर राजेश कुमार और विजय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपी शराब को बिहार लेकर जा रहे थे और स्टेशन में ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.
Tags: Allahabad news, Indian Railways, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 23:00 IST

Source link