पीयूष शर्मा/मुरादाबाद : मुरादाबाद के छजलेट थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. उसका शव फंदे से लटकता मिला. संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत के मामले में परिजनों के द्वारा दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों पर नवविवाहिता की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पति व सास-ससुर समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
जानकारी अनुसार, 4 महीने पहले ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके के ग्राम मधुपुरी निवासी महिपाल सिंह ने अपनी बेटी ज्योति सिंह की शादी छजलैट थाना इलाके के ग्राम फरीदपुर भेड़ी निवासी सुखराज उर्फ सोनू के साथ की थी. गुरुवार को नवविवाहिता का शव ससुराल में फांसी के फंदे पर लटके होने की जानकारी पुलिस को मिली. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है.
कई धाराओं में दर्ज कराया गया केस
इस मामले में विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस के द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए मृतक ज्योति के पिता महिपाल की तहरीर पर सुखराज उर्फ सोनू पति, गीत मोहन देवर, मोनू, सास कमला देवी व सुसर रामगोपाल के ऊपर दहेज हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मृतका के भाई ने ससुरालवालों पर लगाए गंभीर आरोप
ज्योति सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के मामले में ज्योति के भाई अंकित के द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए बताया गया की ज्योति के ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा जो भी दहेज की मांग की गई थी. वह शादी के समय बढ़-चढ़कर पूरी कर दी गई थी. शादी में दहेज में कार और सोने चांदी के आभूषण दिए गए थे.
डिमांड पूरी न होने पर अक्सर करते मारपीट
इसके बाद कुछ दिन तक तो सब कुछ सही चलता रहा लेकिन फिर अचानक ज्योति के पति सुखराज व ज्योति के ससुराल पक्ष के लोगों के द्वारा ज्योति से बोलेरो और प्लाट की डिमांड की जा रही थी. डिमांड पूरी न होने पर ज्योति के साथ मारपीट भी की गई थी. परिजनों का आरोप है. दहेज की डिमांड पूरी न होने पर ज्योति को मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है. जिससे लोगों को आत्महत्या लगे.
.Tags: Crime News, Local18, Moradabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 22:33 IST
Source link