कानपुर. उत्तर प्रदेश में इन दिनों कानपुर (Kanpur News) के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain Raid) के ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे (Income Tax Raid) की खबर लगातार सुर्खियों में है. जैन के ठिकानों से 257 करोड़ रुपये की संपत्ति मिलने के बाद उन्हें टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. कानपुर में जीएसटी के संयुक्त आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पीयूष जैन को गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही के लिए कानपुर से अहमदाबाद ले जाया जा सकता है.
वहीं एक अन्य अधिकारी ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि पीयूष जैन के विभिन्न ठिकानों पर गुरुवार से ही चल रही रेड के दौरान सोने और चांदी समेत कुल 257 करोड़ रुपये की संपत्ति बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि बरामद रकम कथित रूप से एक माल ट्रांसपोर्टर द्वारा नकली चालान और बिना ई-वे बिल के माल भेजने से जुड़ी है.
ये भी पढ़ें- Piyush Jain raid: 8 दरवाजे, 4 मकान, 300 चाबियां… जानें ‘ऑपरेशन बिग बाजार’ का A to Z
सूत्रों ने बताया कि पीयूष जैन के कन्नौज स्थित घर पर जीएसटी इंटेलिजेंस, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) और आयकर विभाग के संयुक्त छापे में करीब 110 करोड़ रुपये नकद और 250 किलो चांदी तथा 25 किलो सोना मिला है. इस संयुक्त रेड को ऑपरेशन बिग बाजार (Operation Big Bazaar) नाम दिया गया है.
सूत्रों ने बताया कि रेड में सबसे बड़ी रकम पीयूष जैन के बेडरूम में दीवार के अंदर से मिली है. इसके अलावा सीढ़ियों के अंदर बने होल से भी कुछ रुपये मिले. यहां दीवारों को तोड़ने के लिए करीब 10 मजदूर लगाए गए. ये लोग गैस वेल्डिंग कटर और छेनी-हथौड़ों से दीवारों और लॉकरों को तोड़ने में जुट रहे. दरवाजों को खोलने के लिए डुप्लीकेट चाबी बनाने के लिए पांच कारीगरों को लगाया गया है.
आपके शहर से (कानपुर)
उत्तर प्रदेश
Operation Big Bazaar: पीयूष जैन ने बेडरूम में छिपा रखा था सबसे बड़ा खज़ाना, छापे में मिला 250 किलो चांदी, 25 किलो सोना
Piyush Jain raid: 8 दरवाजे, 4 मकान, 300 चाबियां… जानें ‘ऑपरेशन बिग बाजार’ का A to Z
Kanpur IT Raid: पीयूष जैन के घर छापे में मिली डायरी, कन्नौज के दूसरे इत्र कारोबारियों में भी खलबली
क्या Kanpur IT Raid का सपा से है संबंध, पीयूष जैन ने ही किया था इत्र लॉन्च? सामने आकर समाजवादी पार्टी ने सब बताया
मेट्रो, पाइपलाइन और 68000 लाभार्थियों को फायदा…सौगातों की बौछार करने 28 दिसंबर को कानपुर आएंगे पीएम मोदी
Kanpur IT Raid on Piyush Jain: कौन हैं कानपुर के ‘धनकुबेर’ पीयूष जैन, जिनके घर से मिले कैश ही कैश, क्या हैं आरोप, जानें सबकुछ
Kanpur IT Raid: 36 घंटे, 27 अफसर, 19 मशीनें…नोट गिनते-गिनते छूटे पसीने, जानें कारोबारी पीयूष जैन के घर से कितने पैसे मिले
अब नहीं टूटेगी कनपुरियों की सांसों की डोर, हैलेट में हवा से तैयार की जा रही ऑक्सीजन
Kanpur IT Raids: कारोबारी के घर 160 करोड़ के बाद तहखाना भी मिला! पैसे गिनते-गिनते थके अफसर, मशीन भी हो जा रही गर्म
तुम्हें कौन बचाएगा, अल्लाह नेस्तनाबूद करेगा…ओवैसी की किस धमकी से मचा बवाल, महादेव का नाम ले BJP ने घेरा
IT Raid: कानपुर में 2 कारोबारियों पर आयकर विभाग का एक्शन,160 करोड़ बरामद, मशीन से पैसे गिन रही टीम
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: IT Raid, Kanpur news, Uttar pradesh news
Source link