IPL 2023 Mumbai Indians Team: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) अगले सीजन के लिए पूरी करह तैयार है. मुंबई इंडियंस ने मिनी ऑक्शन में जमकर खर्चा किया और एक मजबूत टीम बनाई. इस ऑक्शन के दौरान मुंबई इंडियंस ने एक ऐसे खिलाड़ी पर भी बोली लगाई जो साल 2011 में भारत की वर्ल्ड विजेता टीम का हिस्सा था. ये खिलाड़ी पिछले सीजन में अनसोल्ड भी रहा था, लेकिन इस बार ये खिलाड़ी फिर से खेलने के लिए तैयार है.
2011 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी की वापसी
आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) ने दिग्गज स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला (Piyush Chawla) को अपनी टीम में शामिल किया है. पीयूष चावला (Piyush Chawla) साल 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे, जिसने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. पीयूष चावला (Piyush Chawla) आज (24 दिसंबर) 34 साल के भी हो गए हैं. आपको बता दें कि पीयूष चावला (Piyush Chawla) पिछले सीजन का हिस्सा नहीं बन सके थे, उन्हें काई खरीदार नहीं मिला था. वहीं, साल 2021 में भी वह मुंबई इंडियंस का ही हिस्सा थे.
आईपीएल में कमाल के आंकड़े
पीयूष चावला (Piyush Chawla) इंडियन प्रीमियर लीग में साल 2008 से 2013 तक पीयूष पंजाब किंग्स का हिस्सा थे, उसके बाद उन्होंने साल 2014 से 2019 तक किंग खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को रेप्रिज़ेन्ट किया था. साल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पीयूष चावला (Piyush Chawla) को अपने स्क्वॉड में शामिल किया था और साल 2021 में वह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) का ही हिस्सा थे. वह अब एक बार फिर इसी टीम के लिए खेलते नजर आएंगे.
आईपीएल 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश माधवली.
ऑक्शन में बिके खिलाड़ी- कैमरन ग्रीन – 17.5 करोड़, झाय रिचर्ड्सन – 1.5 करोड़, पीयूष चावला – 50 लाख, डुआन यानसेन – 20 लाख, विष्णु विनोद- 20 लाख, शम्स मुलानी- 20 लाख, नेहल वढेरा – 20 लाख, राघव गोयल – 20 लाख.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं