piyush chawla backed rohit sharma and virat kohli to be the part of t20 world cup team| Team India: T20 वर्ल्ड कप में रोहित-कोहली को होना चाहिए, पीयूष चावला ने टीम इंडिया को लेकर कही ये बात

admin

piyush chawla backed rohit sharma and virat kohli to be the part of t20 world cup team| Team India: T20 वर्ल्ड कप में रोहित-कोहली को होना चाहिए, पीयूष चावला ने टीम इंडिया को लेकर कही ये बात



Piyush Chawla Statement: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ICC ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. 1 जून से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. लेग स्पिनर पीयूष चावला ने रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को टी20 विश्व कप 2024 टीम का हिस्सा बनने का समर्थन किया हिअ. उनका मानना है कि भारत को अमेरिका और वेस्टइंडीज में 20 टीमों के टूर्नामेंट में उनके अनुभव की जरूरत होगी. चावला ने  यह भी माना कि कोहली और रोहित जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के लिए बोझ ढोने जैसी कोई बात नहीं है, जो जानते हैं कि बड़े मुकाबलों में दवाब कैसे झेलना है.
पीयूष चावला ने कही ये बात  चावला ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, ‘आप इसे अलग तरह से भी देख सकते हैं, क्योंकि कोहली और रोहित दूसरे तरीके से सोच रहे होंगे. वे वास्तव में विश्व कप जीतने के लिए कुछ विशेष करना चाहते हैं. आप ऐसा नहीं सोचते कि कोई बोझ या कुछ और है, क्योंकि एक बार जब आप मैदान पर होते हैं, तो आप यह नहीं सोचते कि अतीत में क्या हुआ था. आप बस उस समय स्थिति में जी रहे होते हैं. यदि आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछें, तो मैं कहूंगा कि कठिन परिस्थितियों में अनुभव मायने रखता है.’ बता दें कि यहां इस लेग स्पिनर का इशारा विराट कोहली और रोहित शर्मा की ओर है. दोनों ही भारत के अनुभवी प्लेयर्स हैं.
2022 से नहीं खेला टी20 फॉर्मेट
बता दें कि नवंबर 2022 में टी20 वर्ल्ड कप में भारत के सेमीफाइनल हारने के बाद से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने यह फॉर्मेट नहीं खेला है. देखने वाली बात यह होगी कि सेलेक्टर्स उन्हें आगामी 3 मैचों की अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के टीम में चुनते हैं या नहीं. भारत को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है.
भारत के टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबले
भारत की पाकिस्तान से 9 जून 2024 को भिड़ंत न्यूयॉर्क में होगी. टीम इंडिया ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में पाकिस्तान को हराकर ही पहली बार टी20 विश्व कप जीता था. इसके बाद से भारत अब तक यह टूर्नामेंट नहीं जीत सका है. इस टूर्नामेंट का अपना ओपनिंग मैच भारत 5 जून को आयरलैंड से खेलेगा. मेजबान अमेरिका से 12 जून को न्यूयॉर्क में मुकाबला होगा. फिर 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा से टीम इंडिया भिड़ेगी.



Source link