Pitru Paksha 2023: श्राद्ध से पितृ खुश हैं या नहीं? ऐसे मिलेंगे शुभ संकेत, अयोध्‍या के ज्‍योतिषी ने खोला राज

admin

Pitru Paksha 2023: श्राद्ध से पितृ खुश हैं या नहीं? ऐसे मिलेंगे शुभ संकेत, अयोध्‍या के ज्‍योतिषी ने खोला राज



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. पितृपक्ष चल रहा है. पितृपक्ष में सनातन धर्म को मानने वाले लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए कई प्रकार के उपाय कर रहे हैं. कोई पिंडदान, तर्पण और श्राद्ध कर रहा है, तो कोई ज्योतिष द्वारा बताए गए उपाय करके अपने-अपने पितरों को प्रसन्न कर रहा है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक, पितृपक्ष के दौरान पितृ अपने परिवारजन के बीच आते हैं. इस दौरान पितरों को प्रसन्न करने के लिए पितृ पक्ष में पिंडदान, कर्मकांड, श्राद्ध इत्यादि क्रम भी किए जाते हैं.

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम की मानें तो पितृपक्ष में पितृ दोष लगने पर परिवार में कलह की स्थिति भी पैदा होती है. वहीं, दूसरी तरफ पितृ के प्रसन्न रहने पर परिवार में सदस्यों के मध्य स्नेह और प्यार बना रहता है. मान्‍यता है कि पितृपक्ष में पितृ के प्रसन्न रहने पर कौवा भोजन करने घर आते हैं, लेकिन आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि पितृ पक्ष के दौरान अगर आपके पितृ प्रसन्न हैं, तो उसके पहले आपको भी कुछ संकेत प्राप्त होते हैं.

जातक को मिलते हैं संकेतअयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम के मुताबिक, पितृपक्ष चल रहा है और पितृपक्ष में पितृ आत्मा को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय भी किए जाते हैं. पितृपक्ष के दौरान अगर पितृ प्रसन्न हैं, तो जातक को कुछ संकेत मिलते हैं. अगर पितृपक्ष में आपके पितृ आपसे प्रसन्न हैं, तो आपके परिवार के बीच प्यार और स्नेह बना रहेगा. एक दूसरे का सहयोग मिलेगा. परिवार में उत्सव जैसा माहौल रहेगा.

पंडित कल्कि राम ने बताया कि पितृ पक्ष के दौरान अगर आपके घर पर कौवा आता है और आपके दिए गए भोजन को ग्रहण कर लेता है तो समझिए पितृ आपसे प्रसन्न हैं. इतना ही नहीं गरुड़ पुराण के मुताबिक, जब आपके पितृ आपसे प्रसन्न होते हैं तो उसकी शुभ कृपा उत्तराधिकारी पर पड़ती है. यानी पितृ के आशीर्वाद से व्यक्ति की आय के साथ-साथ व्यापार और सौभाग्य में भी वृद्धि होती है. करियर से लेकर कारोबार में मन मुताबिक सफलता मिलती है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो पितृ के प्रसन्न होने से कई तरह के लाभ भी मिलते हैं. पितृपक्ष के दौरान जब परिवार में कलह की स्थिति न पैदा हो और परिवार के सदस्य एक दूसरे से मिल मिलाकर कोई कार्य संपन्न करें, तो समझिए आपके पितृ आपके ऊपर प्रसन्न है. (नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है. न्यूज़ 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
.Tags: Dharma Aastha, Pitru Paksha, Religion 18FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 09:44 IST



Source link