Pitbull Dog Attack: दुलार करने पर भड़क गया पिटबुल, नोच डाला मालिक का चेहरा, करवानी पड़ी सर्जरी

admin

Pitbull Dog Attack: दुलार करने पर भड़क गया पिटबुल, नोच डाला मालिक का चेहरा, करवानी पड़ी सर्जरी

हाइलाइट्सबरेली में एक पिटबुल डॉग ने अपने मालिक के चेहरे को ही नोच डाला मालिक के पुचकारने से भड़के पिटबुल डॉग ने अचानक से हमला कर दिया गंभीर रूप से घायल युवक को निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया बरेली. खूंखार कुत्तों की नस्ल में शुमार पिटबुल का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है. उत्तर प्रदेश के बरेली में एक पिटबुल ने उसको पालने वाले पर ही हमला कर दिया. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. युवक की स्थिति गंभीर देखकर डॉक्टरों को उसके चेहरे की सर्जरी करनी पड़ी.अस्पताल में आदित्य के मुताबिक वो पिटबुल के पास बैठकर उसे लाड़-दुलार कर रहे थे कि अचानक उसने उनके ऊपर हमला कर दिया. पिटबुल ने उनका चेहरा नोच लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार ने घायल आदित्य को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया और कुत्ते को जंगल में छुड़वा दिया. हालांकि जैसे ही नगर निगम को इसकी सूचना मिली तो खतरे को भांपते हुए पिटबुल डॉग को पकड़वाया.6 महीने पहले सड़क पर मिला था घायलबता दें कि आदित्य एक पशु प्रेमी हैं और 6 महीने पहले उनको सड़क किनारे पिटबुल घायल अवस्था में मिला था, जिसको वो घर ले आये. फिर उसका इलाज करवाया और देखभाल की. लेकिन 6 महीने बाद वही पिटबुल मालिक पर ही हमला कर उनके चेहरे को बुरी तरह नोच दिया. गौरतलब है कि पिटबुल नस्ल के कुत्ते को पालने पर प्रतिबंध है. ऐसे कुत्ते को पालने से रोकने के लिए जिम्मेदार नगर निगम इस घटना से बेखबर रहा. हालांकि जैसे ही नगर निगम को इसकी जानकारी हुई कि परिजनों ने कुत्ते को जंगल में छोड़ दिया है तो उसे पकड़वाया गया और शेल्टर होम पहुंचाया गया.FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 14:32 IST

Source link