Last Updated:April 13, 2025, 23:35 ISTBaghpat bride dharna : जिसने इस बारे में सुना हैरान रह गया. एक बीघा जमीन को दिल्ली-देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर निर्माण के लिए अधिग्रहण किया जाना है. SDM ने समस्या के समाधान की बात कही है.X
परिवार के साथ धरने पर बैठी दुल्हन। हाइलाइट्सपिता की जमीन बचाने के लिए दुल्हन धरने पर बैठी.विरोध के बाद अधिकारी लौट गए, परिवार ने धरना समाप्त किया.शादी के दिन धरना देना चर्चा का विषय बना.बागपत. उत्तर प्रदेश के बागपत में शहनाइयों गूंजने वाली थीं, तभी अचानक नारेबाजी के साथ कब्जा करने प्रशासन की टीम आ गई. हंगामा सुनते ही दुल्हन वंशिका आपने पिता की जमीन बचाने के लिए एनएचएआई पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गई. विरोध को देखते हुए अधिकारी फिलहाल लौट गए. रविवार रात को ही अंशिका की शादी है, मगर शाम तक परिवार धरने पर डटा था. जनपद बागपत में बड़ौत शहर कोतवाली क्षेत्र के बिजरौल-जलालपुर गांव के बीच यशपाल पुत्र बलवान सिंह की एक बीघा जमीन है. दिल्ली-देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर निर्माण में इस जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.
लगा रखी है गेहूं की फसल
यशपाल और उनकी बेटी वंशिका का आरोप है कि इस जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है, इसमें उनकी सहमति नहीं है. उन्होंने बताया कि तीन साल पहले उनकी कुछ जमीन ली जा चुकी है. अब इस बची हुई एक बीघा जमीन पर गेहूं की फसल बो रखी है. रविवार को वंशिका की शादी मुजफ्फरनगर के आदित्य के साथ होनी है. रात का प्रोग्राम है. दिन में पता चला कि एनएचएआई के अफसर उनकी जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंच गए. इसके बाद वंशिका और पूरा परिवार मौके पर पहुंचा और विरोध करने लगा. दिल्ली-देहरादून इकनॉमिक कॉरिडोर पुल के नीचे परिवार के साथ वंशिका धरने पर बैठ गई.
क्या बोले एसडीएम
परिवार वालों का कहना है कि वे अपनी जमीन पर जबरन कब्जा नहीं होने देंगे. विरोध को देखते हुए फिलहाल अफसर लौट गए. परिवार शाम तक धरने पर डटा था. फिलहाल अधिकारियों के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार ने धरना समाप्त कर दिया है. दुल्हन का शादी के दिन धरना देना चर्चा का विषय बना हुआ है. एसडीएम बड़ौत मनीष कुमार का कहना है कि मौके पर टीम भेज कर पूरे मामले की जांच कराई जाएगी. किसान परिवार की समस्या का समाधान किया जाएगा.
Location :Baghpat,Uttar PradeshFirst Published :April 13, 2025, 23:35 ISThomeuttar-pradeshपिता की जमीन बचाने के लिए धरने पर बैठी दुल्हन, अधिकारी सन्न, जानें हुआ क्या