अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. आप जरा सोचिए एक पिता पर क्या बीत रही होगी, जो आए तो थे अपनी आंखों का इलाज कराने लेकिन उनकी नजरों के सामने मासूम बेटी की ज़िंदगी में अंधियारा छाने की नौबत आ गई. इस शख़्स की बेटी खेलते खेलते अस्पताल की चौथी मंजिल से नीचे गिर गई और बेहद गंभीर हालात में उसे उसी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मामला लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी का है, जहां पर गुरुवार को परसौना जिला गोंडा के निवासी जुबैर अपनी आंखों का इलाज कराने के लिए अपनी पत्नी और 4 साल की मासूम बच्ची सबा के साथ आए थे. तभी ओपीडी की तीसरी मंजिल से खेलते हुए उनकी बच्ची नीचे गिर गई.
सिर में गंभीर चोट आने की वजह से उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. केजीएमयू के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर ने बताया कि गुरुवार को पुरानी ओपीडी में चार साल की सबा नाम की बच्ची सुबह करीब दस बजे वहां खेलते हुए अचानक तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई. फिलहाल उसका इलाज डॉक्टर चंद्रकांता की टीम कर रही है.
नाजुक है हालत
डॉक्टर सुधीर ने बताया कि बच्ची वेंटिलेटर पर नहीं है, लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. उन्होंने बताया कि पिता का इलाज यहां के नेत्र रोग विभाग में चल रहा था इसीलिए वह अपनी आंखों के इलाज के लिए यहां पर हमेशा की तरह आए थे. वह अपने दो बच्चों के साथ आए थे जिनमें से एक के साथ यह हादसा हुआ है.
पिता बोले ‘न आता यहां तो बेहतर होता’
सबा के पिता जुबैर से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां अगर वह न आते तो शायद उनकी बच्ची आज सही सलामत होती.घटना कैसे हुई यह पूछे जाने पर वह बताते हैं कि वह ओपीडी में अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ आंखों के इलाज के लिए आए थे. ओपीडी में अपने नंबर के आने का इंतजार कर रहे थे. तभी एक बच्चा अचानक से दौड़ कर आगे की ओर भागा तो उन दोनों की नजरें उसके ऊपर चली गईं. जैसे ही ध्यान हटा बच्ची अचानक खेलते हुए नीचे गिर गई.
.Tags: Local18, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 03, 2023, 22:16 IST
Source link