पिता का सपना होगा पूरा…बस्ती की 2 बहनें एक साथ खेलेंगी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप

admin

पिता का सपना होगा पूरा...बस्ती की 2 बहनें एक साथ खेलेंगी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप



रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. कहते हैं कि प्रतिभा कभी किसी चीज की मोहताज नहीं होती. ये सिद्ध कर दिखाया है बस्ती की दो बेटियां- तनीषा सिंह और शिवांगी सिंह ने. ये दोनों गांव से निकल कर देश में अपने जिले और परिवार का नाम रोशन कर रही हैं. आपको बता दें कि बस्ती के कप्तानगंज ब्लॉक के परिवारपुर खोभा गांव की रहने वाली तनीषा और शिवांगी दोनों चचेरी बहनें हैं, जो 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर के बीच होने वाली नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में यूपी की अंडर 19 महिला बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में भाग लेंगी.

आपको बता दे कि शिवांगी के पिता अमितेश सिंह भी नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप खेल चुके हैं और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना चाहते थे. लेकिन 1996 में हुए एक सड़क हादसे के चलते उनको बैडमिंटन से दूरी बनानी पड़ी थी. उन्होंने हालात के आगे घुटने नहीं टेके और बेटी शिवांगी और भतीजी तनीषा सिंह को बैडमिंटन की बारीकियां सिखानी शुरू कर दी. पिता अमितेश के सपनों को उड़ान देने के लिए बेटी शिवांगी और भतीजी तनीषा सिंह ने भी जी तोड़ मेहनत करना शुरू कर दिया. जिसका नतीजा है कि आज दोनो राष्ट्रीय स्तर पर यूपी की टीम की तरफ़ से खेलने जा रही हैं.

दोनों बहनें दर्जनों खिताब जीत चुकी हैंदर्जनों खिताब एक साथ जीत चुकी शिवांगी और तनीषा सिंह की जोड़ी ने सितम्बर महीने में गोरखपुर में आयोजित पूर्वी जोन इंटर स्टेट चैंपियनशिप अंडर-19 में पश्चिम बंगाल की सयानी सरकार और श्रेया तिवारी की जोड़ी को हराकर नेशनल टीम में यूपी की तरफ से जगह बनाने में कामयाब रही थी. जो अब उड़ीसा के भुवनेश्वर में दिसंबर माह में होने वाले नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में यूपी टीम की तरफ से भाग लेने जा रही हैं.

हादसे के बाद पिता ने खेल से बना ली दूरीपिता अमितेश सिंह ने कहा, ‘मुझे बैटमिंटन से दूरी बनानी पड़ी थी तो मुझे काफी तकलीफ झेलनी पड़ी. लेकिन जब मैने अपने बेटी शिवांगी और भतीजी तनीषा में बैडमिंटन के प्रति रुझान को देखा तो मुझे एक उम्मीद जगी. जो आज सबके सामने है. मैं चाहता हूं की ये दोनों देश के लिए खेले और देश का नाम रोशन करे.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Badminton, Basti newsFIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 14:28 IST



Source link