पिता और भाई को खोने के बाद भी नहीं टूटा इस खिलाड़ी का जज्बा, IPL में मचा रहा धमाल| Hindi News

admin

Share



Chetan Sakariya: दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) को लगता है कि 2022 वह साल होगा जब एक क्रिकेटर के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ाएंगे. 2021 में सकारिया ने अपने छोटे भाई को खो दिया था और उनके पिता की कोविड-19 से मौत हो गई थी.
सकारिया का जीवन रहा दर्द भरा
क्रिकेट के मोर्चे पर, सकारिया (Chetan Sakariya) के पास खुश होने के लिए बहुत सी चीजें थीं, जिसने आईपीएल के अपने पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया. वहीं, आईपीएल 2021 में राजस्थान टीम में रहते हुए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 2021 जुलाई में भारतीय टीम में लाया गया, जहां उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए अपना वनडे और टी20 डेब्यू किया था. अब, दिल्ली के साथ आईपीएल के अपने दूसरे सत्र में सकारिया का ध्यान एक क्रिकेटर के रूप में अपने करियर को आगे बढ़ाने पर है.
यॉर्कर पर कर रहे काम
अधिकांश टूर्नामेंट में बेंच पर बैठने के बावजूद, सकारिया (Chetan Sakariya) को विशेष रूप से अपने यॉर्कर पर काम करने का समय मिला है. उन्होंने आगे कहा, ‘डीसी में आने के बाद, मैंने एक चीज पर बहुत मेहनत की है, वो है यॉर्कर. मेरी यॉर्कर अब बहुत मजबूत हो गई है. पहले मैं मैच में 50 प्रतिशत यॉकर फेंकता था और अगर कोई मुझसे छह गेंद फेंकने के लिए कहता है, तो मैं उसमें केवल तीन गेंद ही फेंक पाता था. लेकिन अब मैं इससे अधिक यार्कर फेंकने में सक्षम हूं. मैंने इस पर कड़ी मेहनत की है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘इस साल जब पिचें बनाई जा रही थीं, तो मैं देख रहा था कि कौन सी गेंद उन पिचों पर फायदेमंद साबित हो सकती है. इसलिए मैंने अपनी यार्कर पर ध्यान दिया.’
पोंटिंग करा रहे तैयारी
सकारिया (Chetan Sakariya) ने टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के बारे में कहा कि वह शिविर में हर खिलाड़ी पर ध्यान देते हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘जितना अधिक समय मैं डीसी के साथ बिताता हूं, उतना ही मैं उनसे प्रभावित हो रहा हूं. जब टीम मुश्किल स्थिति में होती है, तो वह सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हैं.’



Source link