Pink employment fair organized in barabanki on 30 September 1500 posts will be filled

admin

Pink employment fair organized in barabanki on 30 September 1500 posts will be filled

बाराबंकी. यूपी में महिलाएं भी रोजगार हासिल कर सके, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत प्रशिक्षण देकर ना सिर्फ आत्मनिर्भर बनाया जा रह है, बल्कि कॉरपोरेट सेक्टर में भी जॉब करने का मौका उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी कड़ी में यूपी के बाराबंकी जिले में पहली बार महिलाओं के लिए पिंक रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस रोजगार मेले का आयोजन 30 सितंबर को असेनी मोड़ स्थित ममता गर्ल्स डिग्री कॉलेज में होगा.

1500 पदों पर महिला अभ्यथियों की होगी बहाली

जिला सेवायोजन अधिकारी देवव्रत कुमार ने लोकल 18 को बताया 30 सितंबर को आयोजित होने वाले पिंक रोजगार मेले में साक्षात्कार के आधार पर महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं नामचीन कंपनियों के द्वारा 1500 पदों पर महिलाओं की बहाली की जाएगी. इस रोजगार मले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और उप्र कौशल विकास मिशन के संयुक्त कत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. इसमें सिर्फ महिला अभ्यर्थियों को ही हिस्सेदारी के लिए बुलाया गया है. इसमें  टाटा इलेक्ट्रॉनक, याजाकी इंडिया, फिलपकार्ट इंडिया, टाटा विस्ट्रोन, मदरसन मेट आटोमोटिव, गोल इंडिया जैसे प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी.

यूपी के अलग-अलग शहरों में काम करने का मिलेगा मौका

जिला सेवायोजन अधिकारी देवव्रत कुमार ने लोकल 18 को बताया पिंक रोजगार मेले में शामिल होने वाले कंपनी के प्रतिनिधि अपने शर्तो के आधार पर महिला अभ्यर्थी का चयन करेंगे. चयनित महिला अभ्यर्थियों को यूपी के अलग-अगल शहरों में काम करने का मौका मिलेगा. इसको लेकर सेवायोजन विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटर, स्नातक के साथ आईटीआई पास, डिप्लोमा धारक व बीटेक करने वाली महिला अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाएगा. वहीं इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा. पंजीयन ना हो पाने की स्थिति में भी अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा तथा फोटो सहित अन्य जरूरी कागजात के साथ शामिल हो सकते हैं.
Tags: Barabanki News, Employment opportunity, Job news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 20:13 IST

Source link