रिपोर्ट – सृजित अवस्थीपीलीभीत. इन दिनों उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र चल रहा है. ऐसे में हजारों सैलानी पीलीभीत आ रहे हैं. सैलानियों की आमद के बाद से ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व के आस पास के तमाम इलाकों से वन्यजीवों के कई रोचक वीडियो सामने आ रहे हैं. ताजा वीडियो पूरनपुर इलाके के नजदीक एक फार्म हाउस का है.पीलीभीत टाइगर रिजर्व अपने खूबसूरत जंगलों व लगातार बढ़ती टाइगर की संख्या को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. इस खूबसूरती को अनुभव करने के लिए तमाम सैलानी पीलीभीत का रुख करते हैं. हाल ही में दिल्ली से पीलीभीत की सैर पर आए सैलानी शरद मोहन पीलीभीत के पूरनपुर इलाके के पास एक फार्महाउस में ठहरे हुए थे. इसी दौरान देर रात फार्म हाउस के आंगन में तेंदुए की दस्तक हुई.CCTV में कैद तेंदुआ फार्महाउस के आंगन में टहलता नजर आ रहा था. यह पूरी चहलकदमी फार्महाउस में लगे CCTV में कैद हो गई. सैलानी ने पूरे वाक्ये का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए अपना अनुभव साझा किया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.टाइगर के मॉर्निंग वॉक देख रोमांचित हुए सैलानीएक ओर जहांपूरनपुर के फार्म हाउस के आंगन में तेंदुए की चहलकदमी का वीडियो सामने आया है. वहीं दूसरी ओर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के सफारी रूट का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वायरल वीडियो में एक टाइगर नहर की कच्ची पटरी पर मॉर्निंग वॉक करता नजर आ रहा है. सुबह सुबह टाइगर की मॉर्निंग वॉक देखकर सैलानी काफीरोमांचित हुए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 11:53 IST
Source link