रिपोर्ट – सृजित अवस्थीपीलीभीत. यूपी के पीलीभीत जिले के वन्यजीव विहार को 09 जून 2014 में भारत के 46वें टाइगर रिजर्व का दर्जा मिला था. पीलीभीत टाइगर रिजर्व घाघरा व शारदा नदियों से घिरे सैकड़ों वर्ग किलोमीटर के जंगल में फैला हुआ है. इस टाइगर रिजर्व में 65 से भी अधिक बाघ रहते हैं. टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र 15 नवम्बर से 15 जून तक चलता है. ऐसे में मॉनसून में पर्यटक जंगल की सैर नहीं कर पाते हैं. लेकिन इस साल टाइगर रिजर्व प्रशासन ने 45 किलोमीटर लंबे रूट पर मॉनसून सफारी की तैयारी के तौर पर ट्रायल किया है. इस 45 किलोमीटर के सफर का अनुमानित किराया 6 लोगों के लिए लगभग 1500 रुपये रखा जाएगा.
पर्यटकों के लिए खास तौर पर चलाई जाने वाली मॉनसून सफारी गोमती उद्गम स्थल से शुरू होगी. पर्यटकों को गोमती स्थल घुमाने के बाद यह सफारी बाइफरकेशन की ओर जाएगी. इसके बाद पर्यटकों को शारदा सागर डैम के दीदार कराए जाएंगे. डैम के बाद सफारी जंगल किनारे बनी सुप्रसिद्ध सेल्हा बाबा की दरगाह पर जाएगी. जहां से पर्यटकों को सप्त सरोवर की सैर कराई जाएगी. सप्त सरोवर से बाइफरकेशन के रास्ते गोमती उद्गम स्थल जा कर सफारी समाप्त हो जाएगी.
मॉनसून सफारी शुरू होने से मिलेगा रोज़गार
पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन सत्र 15 नम्बर से 15 जून तक ही चलता है. ऐसे में सत्र के खत्म होने के बाद टूरिस्ट गाइड्स व सफारी चलाने वाले ड्राइवर्स के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जाता है. मॉनसून सफारी शुरू होने के बाद यह संकट दूर होने की उम्मीद जताई जा रही है.
मॉनसून में बढ़ जाती है जंगल की सुंदरता
टाइगर रिजर्व का घना जंगल साल (साखू) और सागौन के पेड़ों से भरपूर है. मॉनसून के दौरान पूरे जंगल मे हरियाली की छटा बिखरी होती है, जिससे इसकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डीडी नवीन खण्डेलवाल ने बताया कि अभी मॉनसून सफारी को ट्रायल के तौर पर चलाया गया था. इसे और बेहतर करने पर विमर्श चल रहा है. जल्द ही पर्यटकों के लिए मॉनसून सफारी शुरू करने उम्मीद है.
कैसे करें पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बुकिंग
टाइगर रिजर्व में ट्री हट, थारू हट जैसी तमाम ठहरने की आकर्षक जगह हैं. इनके बारे में https://pilibhittigerreserve.in/ पर जा कर जानकारी ले सकते हैं. साथ ही आप https://pilibhittigerreserve.in/contact पर क्लिक कर टाइगर रिजर्व से सम्पर्क कर सकते हैं. अगर आप पीलीभीत टाइगर घूमना चाहते हैं तो आप Pilibhit Tiger Reservehttps://maps.app.goo.gl/998x4y2gdsyLMt4dA पर क्लिक करके मैप के जरिए पहुंच सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Monsoon, Tiger reserve newsFIRST PUBLISHED : July 15, 2022, 11:22 IST
Source link