रिपोर्ट: सृजित अवस्थी
पीलीभीत: महिलाएं अब किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कमतर नहीं हैं. ऐसे में पीलीभीत की महिलाओं को भी बाघ संरक्षण प्रोजेक्ट से जोड़ा जाएगा. पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में अब महिलाओं को भी बाघ मित्र बनाया जाएगा. इसके तहत ग्रामीण अंचल की महिलाओं को बाघ व अन्य वन्य जीवों के व्यवहार आदि की जानकारी दी जाएगी.
दरअसल, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों के संरक्षण व मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए बाघ मित्र प्रोजेक्ट लागू किया गया था. इसके तहत जंगल से सटे गांवों में रहने वाले लोगों को बाघ मित्र बना कर ग्रामीणों को बाघ के व्यवहार, आबादी में बाघ की चहलकदमी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी जाती है.
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अमल में लाया गया यह प्रोजेक्ट काफी कामयाब रहा. हाल फिलहाल पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला, महोफ, हरिपुर, दियोरिया व बाराही रेंजों में कुल 120 बाघ मित्र सक्रिय हैं.
महिला बाघ मित्रों के जरिए दी जाएगी जानकारीअब जल्द ही इस बाघ मित्र प्रोजेक्ट से महिलाओं को भी जोड़ा जाएगा. आमतौर पर ग्रामीण अंचल में पुरुष दिन के समय अधिकांश घर से बाहर रहते हैं व महिलाएं घर के काम काजों की जिम्मेदारी संभालने के लिए घरों में ही रहती हैं. ऐसे में टाइगर की चहलकदमी के दौरान उन्हें क्या सावधानियां बरतनी हैं. इन सब की जानकारी महिला बाघ मित्रों के जरिए दी जाएगी. महिला बाघ मित्र प्रोजेक्ट पर अधिक जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि जल्द ही महिलाओं को भी बाघ मित्र बनाया जाएगा. आवेदन के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Tiger reserve, UP newsFIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 22:42 IST
Source link