Pilibhit Tiger Reserve: आबादी के नजदीक दिखा टाइगर, ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर

admin

Pilibhit Tiger Reserve: आबादी के नजदीक दिखा टाइगर, ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर



रिपोर्ट – सृजित अवस्थी

पीलीभीत. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एक ओर टाइगर का कुनबा बढ़ने के कारण देश दुनिया में मशहूर कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर जंगल से सटे गांवों में रहने वाले ग्रामीणों के लिए टाइगर आफत का सबब बन गए हैं. बीते दिनों में कई लोगों को मौत के घाट उतारने वाला टाइगर एक बार फिर आबादी के नजदीक आ गया है.

दरअसल पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा पर सैकड़ों गांव जंगल से सटकर बसे हैं. ऐसे में कई बार वन्यजीव आसान शिकार की तलाश में इन गावों में पहुंच जाते हैं. इस बीच 19 मार्च को पीलीभीत और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित एक खेत में मजदूरी कर रहे युवक को टाइगर के हमले में अपनी जान गंवानी पड़ी थी. वहीं, इससे पहले भी उस ही इलाके में तीन लोगो की जान टाइगर के हमले में जा चुकी है.

उत्तराखंड के जंगलों से निकला टाइगरवन्यजीव प्रभारी सोनी सिंह का कहना है कि वह बाघ जिले से सटे उत्तराखंड के जंगलों की सुरई रेंज से निकल कर आबादी में आया है. एक बार फिर पीलीभीत के मझोला इलाके के फुलैया फॉर्म के नजदीक बाघ की चहलकदमी देखने को मिल रही है. ग्रामीणों के मुताबिक टाइगर आसपास के इलाकों में कई मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है.

टाइगर को पकड़कर वापस जंगल में छोड़ेंऐसे में ग्रामीणों को अनहोनी का डर सता रहा है. दहशत का आलम यह है कि ग्रामीण अब खेतों पर काम करने जाने से भी कतरा रहे हैं. ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग टाइगर को पकड़कर वापस जंगल में छोड़ें. जिससे ग्रामीण बिना डर के जिंदगी जी सकें. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए इलाके की वन्यजीव प्रभारी सोनी सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर टीम ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक जानकारी जुटाई है. ड्रोन की मदद से निगरानी की जा रही है. वहीं, ग्रामीणों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Tiger attack, UP newsFIRST PUBLISHED : April 07, 2023, 10:08 IST



Source link